दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर के बिजली कर्मचारी और अभियंता एक फरवरी को करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल - एक फरवरी को बिजलीकर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

एनसीसीओईईई ने फैसला किया है कि उसकी कोर समिति के नेता एक फरवरी को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और चंडीगढ़ के बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ उन्हें ज्ञापन सौपेंगे.

एक फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल
एक फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

By

Published : Jan 31, 2022, 1:39 PM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय विद्युत अभियंता संघ (एआईपीईएफ) ने कहा है कि केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ बिजली क्षेत्र के कर्मचारी मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे. एआईपीईएफ ने एक बयान में कहा, बिजली कर्मचारी एवं अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर देशभर के बिजली कर्मचारी और अभियंता केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. बयान के मुताबिक एनसीसीओईईई ने फैसला किया है कि उसकी कोर समिति के नेता एक फरवरी को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और चंडीगढ़ के बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ उन्हें ज्ञापन सौपेंगे.

पढ़ें:नोएडा में इनकम टैक्स विभाग ने पूर्व DG के घर डाली रेड

एआईपीईफ के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने कहा, एनसीसीओईईई के आह्वान पर देशभर के 15 लाख बिजली कर्मचारी और अभियंता केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ एक फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे.

पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details