दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Power outage during Presidents address: राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान बिजली गुल, वीसी ने मांगी माफी - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

ओडिशा में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दौरान कई बार बिजली आपूर्ति बाधित हुई (Power outage during Presidents address). बावजूद इसके राष्ट्रपति ने अपना संबोधन जारी रखा. जब माइक ने काम करना बंद कर दिया तो उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आवाज उन तक पहुंच रही है या नहीं.

Power outage during Presidents address
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

By

Published : May 6, 2023, 5:37 PM IST

देखिए वीडियो

बारीपदा:ओडिशा के बारीपदा में महाराजा श्रीराम चंद्र भांजा देव विश्वविद्यालय (MSCBU) के दीक्षांत समारोह के दौरान शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दौरान कई बार बिजली गुल हुई. बावजूद इसके उन्होंने अपना संबोधन जारी रखा. इस मामले में वीसी ने माफी मांगी है, वहीं एक बिजली कर्मचारी सस्पेंड कर दिया गया है.

राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई. सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति ने पोडियम पर लगी रोशनी में अपना भाषण दिया. मुर्मू के संबोधन के दौरान कई मिनट (9 मिनट) तक बिजली गुल रही. हालांकि, बिजली आपूर्ति बाधित होने के बावजूद राष्ट्रपति ने अपना धैर्य और संयम बनाए रखा. एमएससीबी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संतोष त्रिपाठी ने दीक्षांत समारोह के दौरान हुई असुविधा पर खेद जताया है.

'नौकरी करने से अच्छा नौकरी देने की सोचना है' :स्नातक छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि डिग्री प्राप्त करने का मतलब यह नहीं है कि शिक्षा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उनमें से कोई नौकरी करेगा, कोई व्यवसाय करेगा और कोई शोध भी करेगा लेकिन नौकरी करने की सोचने से बेहतर नौकरी देने की सोचना है.

उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि विश्वविद्यालय ने एक इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किया है और छात्रों, पूर्व छात्रों और आम लोगों को स्टार्ट-अप स्थापित करने में सहायता प्रदान करता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मयूरभंज जिले के बारीपदा में महाराजा श्रीराम चंद्र भांजा देव विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद ओडिशा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त की और दिल्ली लौट गईं.

एक कर्मचारी निलंबित :वहीं,एमएससीबी यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर संतोष त्रिपाठी ने घटना के लिए मांगी माफी. उन्होंने कहा कि 'आईडीसीओ ने भवन का निर्माण किया था और जनरेटर की मरम्मत भी की थी. हालांकि हमारे पास एक जनरेटर था, लेकिन यह काम नहीं कर रहा था. हम पूरी घटना की जांच करेंगे.' विवि के कुलपति ने कहा, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. विश्वविद्यालय के बिजली विभाग के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, बिजली गुल पर टाटा पावर का कहना है कि यह आईडीसीओ के रखरखाव के अधीन है.

मयूरभंज कलेक्टर ने कहा, 'यह घटना तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई और इसकी जांच की जाएगी.' बारीपदा एडीएम रुद्र नारायण मोहंती का कहना है, 'बिजली गुल होने के पीछे के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार कौन है, इसका पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. तदनुसार, कार्रवाई की जाएगी.'

भाजपा ने कहा, माफी मांगें सीएम :ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि ​​'ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को माफी मांगनी चाहिए' इस तरह की चूक ने सारी हदें पार कर दीं.

पढ़ें- Prez Murmu On Odisha Visit: राष्ट्रपति मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची ओडिशा, राज्यपाल गणेशी लाल ने किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details