देहरादून: बीते रोज उत्तराखंड STF ने 250 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा किया था. इसमें पावर बैंक नामक एप के माध्यम से साइबर ठग 15 दिन में पैसे डबल करने का लालच देते थे. अब इस मामले में अलग-अलग राज्यों की साइबर पुलिस से जानकारियां मिल रही हैं. जिसके बाद साइबर ठगी का ये मामला 360 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है. इसमें बेंगलुरु पुलिस ने 120 करोड़ और दिल्ली पुलिस ने 150 करोड़ की धोखाधड़ी की जानकारी दी है.
साइबर ठगी के इस मामले में अभी तक 360 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी सामने आई है. एसटीएफ से जुड़े अधिकारी इस धनराशि के बढ़ने की संभावना जता रहे हैं. इसी क्रम में RAZORPAY के legal Head के द्वारा एक जून को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बेंगलुरु में पावर बैंक से संबंधित 13 कम्पनियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. बेंगलुरु पुलिस द्वारा प्रकरण में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है. बेंगलुरु पुलिस द्वारा वर्तमान तक 120 करोड़ की धनराशि की धोखाधड़ी का पता चलने की बात की जानकारी मिल रही है.