दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन के आर्थिक विकास से शक्ति संतुलन हमारे खिलाफ बदल गया: मेनन - Chinas economic growth

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (national security advisor) और चीन में राजदूत के तौर पर कार्य कर चुके पूर्व विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने यहां एक कॉन्क्लेव के दौरान पिछले साल पूर्वी लद्दाख में तनाव (tension in eastern ladakh) में बढ़ोतरी का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सैन्य रूप से भारत जानता है कि चीन से कैसे निपटना है. मुझे नहीं लगता कि बीजिंग ने वह हासिल किया, जो वह सामरिक रूप से करना चाहता था.

मेनन
मेनन

By

Published : Oct 10, 2021, 6:52 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व विदेश सचिव शिवशंकर मेनन (Shivshankar Menon) ने कहा कि चीन के आर्थिक विकास के बाद भारत-चीन संबंधों (Sino-Indian relations) में शक्ति संतुलन हमारे खिलाफ स्थानांतरित हो गया है. इस बदलते परिदृश्य के बीच अगले कुछ वर्षों में नई दिल्ली को काफी फुर्तीला होना होगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (national security advisor) और चीन में राजदूत के तौर पर कार्य कर चुके मेनन ने यहां एक कॉन्क्लेव के दौरान पिछले साल पूर्वी लद्दाख में तनाव (tension in eastern ladakh) में बढ़ोतरी का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सैन्य रूप से भारत जानता है कि चीन से कैसे निपटना है. मुझे नहीं लगता कि बीजिंग ने वह हासिल किया, जो वह सामरिक रूप से करना चाहता था.

यह पूछे जाने पर कि वर्तमान शासन चीन के साथ किस तरह निपट रहा है, मेनन ने कहा कि मौजूदा शासन हो या पिछली सरकारें, मूल रूप से हमने संबंधों को प्रबंधित किया है. निश्चित रूप से समस्या यह है कि शक्ति संतुलन हमारे खिलाफ स्थानांतरित हो गया है. उन्होंने कहा कि जब हमने राजीव गांधी के समय में एक तरह का 'जियो और जीने दो' का रुख अपनाया, तो हमारी अर्थव्यवस्थाएं मोटे तौर पर एक ही आकार की थीं. तकनीकी स्तर पर भी समान थे. भारत शायद दुनिया में अधिक एकीकृत था. अब चीन अर्थव्यवस्था में पांच गुना बड़ा है, तकनीकी रूप से भारत से काफी आगे है और दुनिया में बहुत अधिक एकीकृत है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 'ड्रैगन टीथ: इज द वर्ल्ड रेडी फॉर ए चाइनीज सेंचुरी' सत्र का आयोजन किया गया. सत्र में मेनन ने कहा कि संतुलन बदल गया है. इसलिए चीन का व्यवहार बदल गया है, क्योंकि चीन सापेक्ष व्यवहार पर प्रतिक्रिया करता है. इसलिए, हमें अपना व्यवहार बदलने की जरूरत है और हम इसे पुन: निर्धारित करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि चीन के कदमों के लिए उनका शुक्रिया क्योंकि अब हमारे बहुत सारे नए दोस्त हैं और भारत उनके साथ काम कर रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details