दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: ओडिशा में ढाई लाख में बेच दिया पांच दिन का बच्चा, पिता और बिचौलिया गिरफ्तार

ओडिशा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस ने 5 दिन के नवजात को बेचने के आरोप में एक पिता और बिचौलिए को गिरफ्तार किया है.

odisha two held
पकड़ा गया आरोपी

By

Published : Aug 5, 2023, 9:38 PM IST

देखिए वीडियो

बलांगीर: गरीबी के कारण एक पिता ने कथित तौर पर अपने 5 दिन के बेटे को 2.5 लाख में बेच दिया. ये चौंकाने वाली घटना बलांगीर जिले के टिटलागढ़ ब्लॉक के झानकारापाड़ा गांव की है. टिटिलागढ़ पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी पिता संतोष पटेल और बिचौलिए शेख रमजान को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक संतोष पलेई और उसकी पत्नी पुष्पा पलेई गरीबी से परेशान थे वह अपनी दूसरी संतान का बोझ उठाने में असमर्थ थे इसलिए उन्होंने शिशु को बेचने का फैसला किया. संतोष ने अपने पड़ोसी (बिचौलिए) शेख रमजान की मदद से अपने 5 दिन के बच्चे को एक व्यक्ति को 2.5 लाख में बेच दिया. व्यक्ति की पहचान कालाहांडी के राजा के रूप में हुई. पुलिस को सूचना मिलने के बाद.. टिटिलागढ़ पुलिस ने संतोष और शेख के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बिचौलिए की पत्नी जरीना बेगम ने आरोप स्वीकार कर लिया और कहा कि 'भवानीपटना के राजा ने नवजात शिशु खरीदने के लिए उसके पति (शेख) से संपर्क किया. तब शेख रमजान ने अपने नवजात को बेचने के लिए संतोष पटेल से संपर्क किया. बच्चे के पिता को बच्चा बेचने पर कोई आपत्ति नहीं थी. उन्हें एक निःसंतान व्यक्ति से 2.5 लाख मिले. मेरे पति का कोई दोष नहीं था.' बिचौलिए की पत्नी जरीना बेगम ने यह भी आरोप लगाया कि थाने के अंदर उसके पति के साथ बेरहमी से मारपीट की गई.

ये भी पढ़ें- Bengal News : आईफोन खरीदने के लिए कर दिया आठ महीने के बेटे का सौदा, महिला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details