उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में पिछले 10 दिन से फंसे 41 श्रमिकों के लिए सोमवार को बोतलों में भरकर खिचड़ी भेजी गई थी. आज जब वीडियो के जरिए पहली बार सिलक्यारा की टनल में फंसे मजदूरों के चेहरे देश के लोगों ने देखे तो वो उत्साहित नजर आए. टनल में फंसे मजदूरों के लिए भोजन बना रहे दिनेश ने बताया कि आज वो क्या बना रहे हैं.
आज आलू और चने की खिचड़ी बनी है:उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 श्रमिकों और वहां रेस्क्यू में लगी टीमों के लिए दिनेश खाना बना रहे हैं. दिनेश ने बताया कि आज वो चावल के साथ आलू और चने की खिचड़ी बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूड़ी सब्जी भी बनाई जा रही है. उनके अफसर उन्हें जैसा निर्देश देंगे वो वैसा ही खाना तैयार कर देंगे. बताते चलें कि सोमवार को टनल में फंसे 41 मजदूरों के लिए खिचड़ी भेजी गई थी. टनल में फंसने के 9वें दिन मजदूरों को खिचड़ी खाने को मिली.