दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आलू उत्पादक किसानों को लगा करोड़ों का चूना, कारोबारी परिवार समेत फरार - farmers of indore cheated by businessman

मध्य प्रदेश के इंदौर में आलू उत्पादक किसानों को एक कारोबारी दो करोड़ रुपये का चूना लगाकर परिवार समेत गायब हो गया है. पढ़ें विस्तार से...

आलू उत्पादक किसानों से धोखाधड़ी
आलू उत्पादक किसानों से धोखाधड़ी

By

Published : Mar 17, 2021, 5:21 PM IST

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आलू उत्पादक किसानों से दो करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के बाद लापता कारोबारी पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

खुड़ैल थाने के प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया, कारोबारी अमित कैलोत्रा ने तिल्लौर खुर्द और इसके आस-पास के गांवों में कम से कम 70 किसानों से बड़े पैमाने पर आलू खरीदा. उन्हें इसकी कीमत कुछ दिन बाद चुकाने का वादा किया.

पढ़ें-एनआईए का बड़ा खुलासा- एंटीलिया के बाहर सीसीटीवी में दिख रहा शख्स सचिन वाजे ही था

उन्होंने बताया, चंद दिन इंतजार करने के बाद किसानों ने जब अपनी उपज के मोल के लिए कैलोत्रा को फोन किया, तो उसका मोबाइल बंद मिला. किसान जब व्यापारी के घर पहुंचे, तो उन्हें वहां ताला लटकता मिला.

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित किसानों की शिकायत पर कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया, आरोपी अपने परिवार के साथ गायब है. उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details