दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जीवन प्रमाणपत्र जमा : पेंशनभोगियों की मदद के लिए घर-घर जाएंगे डाकिये

पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने में अब डाकिए घर के दरवाजे तक सेवा मुहैया कराएंगे. इस सेवा के बदले शुल्क लगेगा. यह सेवा केंद्र सरकार के देश में स्थित सभी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी.

जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन
जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन

By

Published : Nov 13, 2020, 10:55 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने में अब डाकिये घर के दरवाजे तक सेवा मुहैया कराएंगे. एक बयान में इसकी जानकारी दी गई.

बयान में कहा गया कि इस सेवा के बदले शुल्क लगेगा. यह सेवा केंद्र सरकार के देश में स्थित सभी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी.

कार्मिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मौजूदा महामारी को देखते हुए पेंशनकर्मियों के लिए घर पर रहते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना बहुत बड़ी राहत है.'

यह भी पढ़ें- विश्व डाक दिवस : पोस्टमैन बने 'स्मार्ट', डिजिटल इंडिया की ओर बढ़े कदम

उसने कहा कि डाक विभाग के भारतीय डाक भुगतान बैंक और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 'पेंशन और पेंशनभोगियों के कल्याण विभाग' की इस पहल को सफलतापूर्वक शुरू किया है.

जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने की सुविधा नवंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी थी. पेंशनभोगी और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बुजुर्ग पेंशनरों के लिये प्रणाली को सहज व अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए साल दर साल प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details