नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है. आम आदमी पार्टी ने 30 मार्च को पूरे देश में मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर लगाने की योजना बनाई है. इसके लिए 11 भाषाओं में पोस्टर जारी भी कर दिए गए. पिछले दिनों मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर जिले के तमाम इलाकों में लगाए गए थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने इसी पोस्टर को देशभर में लगाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं इस पोस्टर को 11 भाषाओं में लगाया जाएगा. इसके लिए पोस्टर जारी भी कर दिए गए हैं. यह पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगू भाषाओं में लगाए जाएंगे.
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि देश में बीजेपी की अघोषित तानाशाही चल रही है. वह लोकतंत्र खत्म करने में लगी है. बीजेपी चुनाव आयोग, सीबीआई और ईडी को अपने इशारों पर नचा रही है. इतना ही नहीं कोर्ट को भी कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर चुनी हुई राज्य सरकारों को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया जा रहा. अब देश और विपक्ष किसी भी तरह केकड़ी यंत्र और फर्जी FIR से डरने वाली नहीं है.