लुधियाना: शहर में नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के रक्षक हैं. इस पोस्टर में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनके मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला की तस्वीर है.
नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर सस्पेंस के बीच शहर में सिद्धू के होर्डिंग लगे हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. जेल विभाग ने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 52 कैदियों को रिहा करने के लिए पंजाब सरकार को प्रस्ताव भेजा था.
नियमों के मुताबिक इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी लेनी होती है, जिसके बाद राज्यपाल प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं. हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक फरवरी को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. इसलिए 26 जनवरी से पहले मंत्रिमंडल की बैठक नहीं होगी और जेल विभाग द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव यथावत है. अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान 26 जनवरी को अपने गणतंत्र दिवस भाषण में कैदियों की रिहाई की घोषणा करते हैं तो नवजोत सिद्धू की रिहाई 27 या 28 फरवरी को संभव हो सकेगी.