शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख नजदीक आ रही है. तारीख के नजदीक आने के साथ-साथ सियासी दलों के बीच एक-दूसरे पर हमले भी तेज होते जा रहे हैं. अब तक जुबानी जंग (congress poster war in Shimla ) के सहारे सियासी वार चल रहा था लेकिन अब यह पोस्टर वॉर (BJP poster war in Shimla ) में तब्दील हो गया है. ऐसा ही एक दिलचस्प पोस्टर नजर आया राजधानी शिमला के कार्ट रोड पर. जहां हिमाचल कांग्रेस के पोस्टर के साथ भाजपा ने ऐसा पोस्टर लगाया जिसकी चर्चा शहर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है.
चुनावी सरगर्मी और पोस्टर वॉर : हिमाचल भाजपा ने कांग्रेस के 'आ रही है कांग्रेस' वाले पोस्टर के साथ 'जय राम जी के शपथ ग्रहण में' का पोस्टर लगा दिया. इसके बाद यह पोस्टर दूर से पढ़ने पर 'जयराम जी के शपथ ग्रहण में आ रही है कांग्रेस' की तरह नजर आ रहा है. आने-जाने वाले लोग भी पोस्टर को देख अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों ही राजनीतिक दलों के बीच इस पोस्टर को लेकर कमेंट वॉर जोरों पर है.