दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पोस्टर वॉर में क्रिएटिविटी की बहार, 'जयराम के शपथ ग्रहण में... आ रही है कांग्रेस' - HP election 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की फिजा में गरमाहट देखने को मिल रही है. एक दूसरे पर बीजेपी और कांग्रेस जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में शिमला में दोनों पार्टियों की तकरार चर्चा का विषय बन गई है. कांग्रेस ने एक पोस्टर लगाया 'आ रही है कांग्रेस'. बीजेपी ने इस पोस्टर के आगे ऐसी कलाकारी की है कि लोग रुक कर इस पोस्टर को देखने के लिए मजबूर हो गए हैं.

poster war start between bjp and congress
बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार शुरू

By

Published : Nov 6, 2022, 9:06 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 11:18 AM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख नजदीक आ रही है. तारीख के नजदीक आने के साथ-साथ सियासी दलों के बीच एक-दूसरे पर हमले भी तेज होते जा रहे हैं. अब तक जुबानी जंग (congress poster war in Shimla ) के सहारे सियासी वार चल रहा था लेकिन अब यह पोस्टर वॉर (BJP poster war in Shimla ) में तब्दील हो गया है. ऐसा ही एक दिलचस्प पोस्टर नजर आया राजधानी शिमला के कार्ट रोड पर. जहां हिमाचल कांग्रेस के पोस्टर के साथ भाजपा ने ऐसा पोस्टर लगाया जिसकी चर्चा शहर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है.

चुनावी सरगर्मी और पोस्टर वॉर : हिमाचल भाजपा ने कांग्रेस के 'आ रही है कांग्रेस' वाले पोस्टर के साथ 'जय राम जी के शपथ ग्रहण में' का पोस्टर लगा दिया. इसके बाद यह पोस्टर दूर से पढ़ने पर 'जयराम जी के शपथ ग्रहण में आ रही है कांग्रेस' की तरह नजर आ रहा है. आने-जाने वाले लोग भी पोस्टर को देख अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों ही राजनीतिक दलों के बीच इस पोस्टर को लेकर कमेंट वॉर जोरों पर है.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार.

पोस्टर वॉर का होगा असर!: हिमाचल में 12 नवंबर को आवाम नई सरकार की इबारत लिखेगी और 8 दिसंबर को पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. फिलहाल देवभूमि में तमाम दलों का फोकस है. पार्टियों की ओर से जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी किए जा रहे हैं. जनता से कई वादे भी नेता कर रहे हैं. इन सबके बीच शिमला का यह पोस्टर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. अब समय का पहिया किसकी तरफ घूमता है और जनता का भरोसा इन हथकंडों से पार्टियां कितना अपने पक्ष में कर पाती हैं, यह भविष्य के गर्भ में छुपा है.

पढ़ें-HP Election: हिमाचल में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्र, 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

Last Updated : Nov 6, 2022, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details