नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में चुनावी शंखनाद हो चुका है. विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के अगले ही दिन बंगाल भाजपा ने एक पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है.
दरअसल, बंगाल भाजपा ने पार्टी की नौ महिला नेताओं की तस्वीरों के साथ एक पोस्टर जारी किया है, जिस पर लिखा है कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए, बुआ नहीं.
भाजपा ने इस पोस्टर के जरिए ममता बनर्जी को बुआ के तौर पर पेश करने की कोशिश की है और ममता व उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर कटाक्ष किया है.
बता दें कि ममता टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की बुआ हैं. भाजपा शुरू से ही आरोप लगा रही है कि ममता बंगाल के लिए नहीं, सिर्फ अपने भतीजे के लिए कार्य कर रही हैं.
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के लिए 'बंगाल को चाहिए अपनी बेटी' का नारा दिया है. अब भाजपा ने इसके जवाब में अपनी महिला नेताओं का पोस्टर पर जारी कर 'दीदी' पर कटाक्ष किया है.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होगा मतदान, दो मई को मतगणना
भाजपा के पोस्टर पर टीएमसी ने भी सधी प्रतिक्रिया दी है और सवाल किया है कि भाजपा को बताना चाहिए कि उनकी तरफ से कौन सी बेटी बंगाल की मुख्यमंत्री बनेगी.