मेरठःसीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर आधारित एक फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म के निर्माता निर्देशक अमित जानी ने बीते दिनों इसका ऐलान किया था. अब इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के लिए ऑडिशन भी लिए गए हैं. इसमें सीमा हैदर के रोल के लिए अदाकारा का चयन हो गया है वहीं, सचिन के रोल के लिए ऑडिशन जारी हैं.
फिल्म के निर्माता निर्देशक अमित जानी ने बताया कि जानी फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा फिल्म का नाम तय कर लिया गया है. इस फिल्म का नाम कराची टू नोएडा होगा. इसका टाइटल बुक कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सचिन के अलावा भारत से पाकिस्तान गई अंजू की कहानी पर भी फिल्म बनेगी. उस फिल्म का टाइटल मेरा अब्दुल ऐसा नहीं रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि फिल्म कराची टू नोएडा का पोस्टर जारी कर दिया गया गया है. यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन हाउस की ओर से तीन फिल्मों के नाम बुक किए गए हैं. पहली फिल्म सीमा हैदर और दूसरी फिल्म अंजू पर बनेगी. वहीं, तीसरी वेब सीरिज होगी. उन्होंने बताया कि पालघर में हुई संतों की हत्या पर भी फिल्म बनाई जाएगी. उसका नाम मॉब लिंचिंग होगा. इसकी घोषणा जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन ने की है.