लखनऊ :उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रांगरूम के बाहर सीएपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं 10 मार्च को पोस्टल बैलेट और ईवीएम वोटों की गिनती (Postal ballot counting & EVM vote counting) कल सुबह 8 बजे और 8:30 बजे से शुरू होगी. यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी, बीडी राम तिवारी (BD Ram Tiwari, Additional CEO) ने बताया कि प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना राज्य के सभी 75 जिलों में सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पड़े मतों की गणना की जाएगी.
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मशीन की वीवीपैट पर्ची की गिनती भी की जाएगी. मतगणना केंद्रों पर वीडियो कैमरा और स्टैटिक कैमरा भी लगाए जाएंगे. साथ ही हर केंद्र पर मीडिया सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे.