नई दिल्ली : आरएसएस के प्रचारक रहे भरतीय मजदूर संघ और किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंग्ड़ी के नाम पर एक डाक टिकट जारी किया गया है. विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. आरएसएस हो या भाजपा, दोनों ही दत्तोपंत ठेंग्ड़ी को अपने आदर्श के रूप में मानते हैं और ठेंग्ड़ी द्वारा संस्थापित सभी संगठन भी लगातार सरकार से संवाद कर उनकी नीतियों के अनुसार कार्य करने की बात करते हैं.
डाक टिकट विमोचन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि दत्तोपंत के नाम का डाक टिकट जारी करना एक सम्मान की बात है, लेकिन यह एक औपचारिक श्रद्धांजलि होगी, उनके बताये रास्ते पर चलना और उनके सिद्धांतो का अनुपालन करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है.
भैयाजी जोशी ने आगे कहा कि वह पहले ऐसे मजदूरों के नेता हुए, जिन्होनें एक मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाने से इनकार करते हुए कहा कि भारत में विश्वकर्मा दिवस को ही मजदूर दिवस के रूप में मनाएंगे.
वह संघर्ष नहीं बल्की समन्वय में विश्वास रखते थे और इसलिए कभी हड़ताल के पक्ष में नहीं रहे. उनका मानना था कि वह मजदूरों के हित में कार्य करेंगे, लेकिन मजदूर देश हित में कार्य करें. हालांकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाने से कोई गुरेज या आशंका नहीं थी.
संघ नेता ने आगे कहा कि एक समय में जब देश और विश्व में संख्या बल बढ़ा कर अपना प्रभुत्व स्थापित करने की होड़ लगी थी और लोग धर्मांतरण और कई अन्य चीजों का सहारा ले रहे थे तब दत्तोपंत ने कहा था कि जो सबको साथ लेकर चलेगा वही आगे बढ़ेगा. वामपंथ के अस्त की भविश्यवाणी उन्होंने 1989 में ही कर दी थी, जब उन्होनें कहा था कि वह देख सकते हैं कि आने वाले समय में लाल रंग भगवे में बदल रहा है.