ठाणे : कोरोना की दूसरी लहर पहले वाले से अधिक घातक साबित हुई है. दूसरी लहर के दौरान मृत्यु दर भी बहुत अधिक है. हालांकि कुछ घटनाएं इस निराशाजनक परिदृश्य में आशा जगाती हैं. 102 वर्ष की आयु की एक दादी ने कोरोना को हराया है.
कोरोना पर जीत हासिल करने वाली सुशीला पाठक ने सलाह दी है कि समय रहते इलाज कराओ, घबराओ मत, तुम जीत जाओगे. दादी सुशीला पाठक का पंद्रह दिनों तक ठाणे के क्षितिज प्राइम अस्पताल में इलाज किया गया था. वह आशा और हिम्मत के साथ अपनी उम्र के बावजूद कोरोना को मात देने में कामयाब रहीं.
हालांकि रिश्तेदारों और परिचितों को डर लेकिन बुरी तरह बीमार सुशीला पाठक महामारी से पूरी तरह से उबरने के बाद घर वापस आने में कामयाब रहीं. उनके पोते डॉ. सुजीत बोपर्डेकर और डॉ. अभिजीत बोपर्डेकर जानते हैं कि वे जीवन में दृढ़ इच्छाशक्ति से भरपूर हैं. इसलिए उन्होंने उसे इलाज के साथ-साथ आशा भी दी.