नई दिल्ली:सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था. उनकी स्कूलिंग पटना से ही हुई. इसके बाद वह दिल्ली आए और यहां से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी. अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उनकी एक्टिंग में रुचि जगी. उन्होंने तीन साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़ दी और एक्टर बनने का तय किया.
सुशांत श्यामक दावर डांस क्लास से जुड़ गए और जगह-जगह परफॉर्मेंस करने लगे, अब वो वक्त था जब सुशांत बड़ी स्क्रीन पर हाथ आजमा रहे थे.
उनकी पहली सफलता उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स के टीवी सीरियल से मिली. इसके बाद सुशांत का टीवी का दौर शुरू हो गया. उन्होंने कई सीरियल में कमाल का काम किया, लेकिन उन्हें एक्टिंग की दुनिया में असली पहचान टीवी शो पवित्र रिश्ता ने दिलाई, इस शो के कारण अब भारत के घर-घर में लोग सुशांत को जानने लगे थे, लेकिन अभी भी सुशांत की असली मंजिल दूर थी.
सीरीयल हिट होने के बाद वह फिल्मों में ट्राई करने लगे. कुछ समय बाद सुशांत ने 'काय पो छे' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई. इस फिल्म ने सुशांत को बॉलीवुड एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया.