दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चन्नी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, रंधावा बने गृहमंत्री - रंधावा बने गृहमंत्री

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. सुखजिंदर रंधावा को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है

चन्नी सरकार
चन्नी सरकार

By

Published : Sep 28, 2021, 2:38 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नए मंत्रियों को मंगलवार को विभाग वितरित करते हुए अपने पास 14 विभाग रखे और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह विभाग एवं उपमुख्यमंत्री ओ पी सोनी को स्वास्थ्य विभाग का प्रभार सौंपा.

चन्नी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा,

चन्नी ने 20 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उन्होंने स्थानीय सरकार एवं संसदीय मामलों के विभाग की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता ब्रह्म महिंद्रा को सौंपी.

मुख्यमंत्री के पास जो प्रमुख विभाग होंगे, उनमें बिजली, उत्पाद शुल्क, खनन एवं भूविज्ञान, पर्यावरण और नागरिक उड्डयन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार, 15 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

चन्नी के मंत्रिपरिषद में रणदीप सिंह नाभा, राजकुमार वेरका, संगत सिंह गिलजियां, परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और गुरकीरत सिंह कोटली नए चेहरे हैं. राणा गुरजीत सिंह ने 2018 में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद वापसी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details