पोरबंदर : एक निजी ट्रैवल्स बस के चालक के द्वारा एक कार को टक्कर मार देने से छह लोगों की मौत हो जाने और एक व्यक्ति के घायल होने के मामले में पोरबंदर सेशन कोर्ट ने अपना फैसला. मई 2017 में हुए इस हादसे पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी ड्राइवर को 10 साल की सजा के साथ पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
बताया जाता है कि 18 मई को शाम 4.30 बजे एक निजी ट्रैवल्स की बस के चालक धर्मेंद्र सिंह अनोप सिंह जाडेजा ने लापरवाही से गलत दिशा में बस चलाते हुए हनुमानगढ़ चौराहे के पास एक कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था. हादसे में जयदीप सिसौदिया, पुरीबेन सिसौदिया, अंकित सिसौदिया, लखीबेन सिसौदिया और अश्विनभाई सिसौदिया और सवधिबेन सिसौदिया की मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि संजय वलतारिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया था. इस संबंध में राणावाव पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद उसे हिरासत में ले लिया था.