दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jul 18, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जनसंख्या नियंत्रण पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री, कानून जरूरी नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर ऐसी पहल का होगा विरोध

उत्तर प्रदेश के विधि आयोग की ओर से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मसौदा जारी किया गया है. यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के कुछ ही महीनों पहले सामने आई इस कवायद के बाद जनसंख्या नियंत्रण और बच्चों के जन्म से जुड़ी नीति को लेकर सरकार के रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि बेतहाशा बढ़ रही जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए कानून नहीं, जागरुकता जरूरी है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाए जाने की पहल का विरोध करेगी.

2. पंजाब कांग्रेस : सांसदों की बैठक के बाद भी नहीं थमा विवाद, सिद्धू पर बाजवा बोल गए बड़ी बात

पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच रविवार को पंजाब के नौ सांसदों ने दिल्ली में बैठक की. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मनीष तिवारी भी शामिल हुए. बैठक के बाद बाद तिवारी ने कहा कि सांसदों के बीच चर्चा केवल किसानों और प्रदेश से जुड़े आम मुद्दों पर हुई. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव और उससे जुड़े अंतर्कलह को पार्टी का आंतरिक मामला बताया.

3. मंत्री का ऑफर, '₹ 100 दो, सेल्फी लो', पार्टी फंड में जाएगा पैसा

खंडवा दौरे पर पहुंची प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जो भी व्यक्ति उनके साथ सेल्फी लेगा उससे वो 100 रुपए लेंगी. इस राशि को वो पार्टी फंड में जमा करवाएंगी.शिव'राज' में अनोखा ऑफर, मंत्री बोलीं- सेल्फी के लिए लगेंगे ₹ 100 रुपये, भाजपा को जाएगा पैसाऊषा ठाकुर के साथ सेल्फी के लिए लगेंगे ₹ 100 रुपये, भाजपा के फंड में जाएगा पैसा.

4. इंटरनेशनल टूल किट से भारत में अराजकता फैलाने की साजिश : भाजपा

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra BJP) ने कहा है कि भारत के अंदर एक ऐसा गैंग है जो देश को नीचा दिखाना चाहता है. सरगना देश को नीचा दिखाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में कई ऐसे राजनेता भी हैं जो अराजकता फैलाने की ताक में हैं. उन्होंने कहा कि भारत के बाहर भी इंटरनेशनल टूलकिट (International Toolkit) साजिश कर रहा है.

5. बीएसपी 23 जुलाई से शुरू करेगी ब्राह्मण जोड़ो अभियान

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसीक्रम में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि वह 23 जुलाई से बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मण समुदाय को जोड़ने के लिए अयोध्या से एक कैंपेन लॉन्च करेगी. इस अभियान को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र संभालेंगे.

6. 'तालिबानी तांडव' के लिए ISI का फरमान, अफगानिस्तान में भारतीय निर्माण पर निशाना !

इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने तालिबानी लड़ाको को लेकर नया फरमान जारी किया है. फरमान में अफगानिस्तान में तालीबानी लड़ाकों को अफगानिस्तान में भारत के द्वारा-निर्मित संपत्तियों को टारगेट करने के लिए कहा गया है.

7. बेटा केंद्रीय मंत्री, मां-बाप अब भी खेतों में करते हैं काम

माता-पिता ने अपने बेटे की शिक्षा के लिए धनराशि उधार ली थी, जिसे उन्होंने मुरुगन पर खर्च किया. एक वकील के रूप में भी वह (केंद्रीय मंत्री) बीजेपी के लिए कई मामलों में पेश हुए हैं.

8. 7 लाख रुपये की पेन के बारे में क्या जानते हैं आप ? इन वजहों से लोग हैं दीवाने

गैजेट्स के जमाने में जब लोग लिखने का काम भी मोबाइल और कम्प्यूटर पर कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी पेन निर्माता फर्म हैं जिनके पेन्स के लोग दीवाने हैं. ऐसे ही ब्रांडेड प्रीमियम फाउंटेन पेन्स 'करन डैचे' सीरीज के एक पेन की कीमत सात लाख है. जी हां! चौकिये मत, ये सच है और बेंगलुरु के एक ऑनलाइन और आफलाइन ब्रांडेड पेन बेचने वाले रिटेलर विलियम पेन ने इसे अपनी रिलांचिंग के मौके पर लांच किया है.

9. जानिए क्यों पीएम मोदी ने की सेवानिवृत्त मेजर प्रमिला सिंह की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड के दौरान आवारा पशुओं की मदद करने वाली सेना की सेवानिवृत्त मेजर की सराहना की है. पढ़ें पूरी खहर...

10. टीके की दोनों डोज लेने के बावजूद असम में प्रवेश के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

असम सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सर्तकता बरत रही है. इसके चलते राज्य सरकार ने प्रवेश के लिए जांच प्रक्रिया को सख्त कर दिया है. इसके तहत, टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिए भी असम में प्रवेश के वास्ते कोविड-19 जांच अनिवार्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details