दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकप्रिय कन्नड़ रेडियो जॉकी रचना का हार्ट अटैक से निधन - रेडियो जॉकी रचना का निधन

रेडियो मिर्ची, रेडियो सिटी में काम कर चुकीं लोकप्रिय कन्नड़ रेडियो जॉकी रचना का निधन हो गया है (Popular Kannada Radio Jockey Rachana). सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था.

लोकप्रिय कन्नड़ रेडियो जॉकी रचना
लोकप्रिय कन्नड़ रेडियो जॉकी रचना

By

Published : Feb 22, 2022, 4:10 PM IST

बेंगलुरु : लोकप्रिय कन्नड़ रेडियो जॉकी रचना की हार्ट अटैक से मौत हो गई. 39 वर्षीय रचना बेंगलुरु के जेपी नगर फ्लैट में रह रही थीं. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

उनकी सहेली का कहना है कि, रचना फ्रेंड सर्कल से दूर रहती थी. वह डिप्रेशन में थीं. उनके माता-पिता शहर के चामराजपेट में रहते हैं. रचना का शव चामराजपेट ले जाया जा रहा है.

रचना ने रेडियो मिर्ची के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने कई साल रेडियो सिटी में काम किया. उन्होंने 7 साल पहले नौकरी छोड़ दी थी.

पढ़ें- बॉलीवुड पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, '3 इडियट्स' में काम कर चुके इस कलाकार का निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details