दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पोप के धार्मिक राजदूत ने लातेहार में युवा सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- हमें ईश्वर से सदा जुड़े रहना चाहिए - Latehar News

लातेहार के महुआडांड़ में पोप के धार्मिक राजदूत (Pope Religious Ambassador) आर्च बिशप लियोपोल्दो गिरेल्लि अपोस्तोलिक नून्सीयो ने युवा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें चाहिय कि हम सदा ईश्वर से जुड़े रहें.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/jharkhand-nle/thumbnail/05-October-2022/16561357_923_16561357_1664968358901.png
Pope Religious Ambassador

By

Published : Oct 5, 2022, 4:48 PM IST

लातेहार:जिले के महुआडांड़ में पिछले तीन दिनों से चल रहे झान (झारखण्ड और अण्डमान) युवा सम्मेलन को पोप के धार्मिक राजदूत (Pope Religious Ambassador) आर्च बिशप लियोपोल्दो गिरेल्लि अपोस्तोलिक नून्सीयो ने बुधवार को संबोधित किया. कार्यक्रम में झारखंड और अण्डमान के युवा भाग ले रहे हैं.

सम्मेलन में मांडार के पूर्व विधायक बंधु तिर्की, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, डीआईजी पलामू राजकुमार लकड़ा, एसपी लातेहार अंजनी अंजन, एसडीओ नीत निखिल सुरीन, डीएसपी राजेश कुजूर, दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार बीडीओ अमरेग डांगऔर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नीता डिसूजा ने भी भाग लिया. आर्च बिशप लियोपो ल्दो गिरेल्लि अपोस्तोलिक नून्सीयो का बड़े उत्साह और जोश के साथ युवाओं ने आदिवासी नृत्य के माध्यम से स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने युवाओं के लिये अंग्रेजी में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया. उनके स्वगगत में अलग-अलग जगहों से आए युवक-युवकतियों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. सभी युवक-युवकतियों ने इस झान (झारखण्ड और अण्डमान) युवा सम्मेलन की सफलता में भरपूर सहयोग दिया. इस युवा सम्मलेन से युवा बहुत खुश हैं क्योंकि वे बहुत कुछ यहां से सीख कर जा रहे हैं.

अगले साल और अधिक संख्या में सम्मलेन करने का वादा के साथ दोपहर का भोजन कर सभी अपने अपने धर्मप्रांत खुशी खुशी वापस लौट गये. पोप के धार्मिक राजदूत ने युवाओं को कई बिंदुओं पर संबोधित किया और जानकारी दी. सम्मेलन को संबोधित करने वाले वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति ईश्वर के लिये महत्वपूर्ण हैं. हमें चाहिय कि हम सदा ईश्वर से जुड़े रहें, और हमें आशाओं से भरे रहें. वक्ताओं ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, परिपक्व और नम्र बनने की सलाह दी. साथ ही नवयुवकों में बढ़ती आत्महत्या पर भी चिंता व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details