जम्मू :जम्मू-कश्मीर के पुंछ से 36 वर्षीय महिला भूल वश पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पहुंच गईं थी. जिसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार केन्द्र पर भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
चार महीने बाद वतन लौटीं जरीना बी, गलती से चली गईं थीं पाकिस्तान - भारतीय अधिकारियों को वापस सौंप दिया
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के चेला डांगरी की रहने वाली जरीना बी चार महीने पहले भूल वश दूसरी ओर चली गई थीं. पाकिस्तानी अधिकारियों ने चकन-दा-बाग में नियंत्रण रेखा पार स्थित केन्द्र पर महिला को भारतीय अधिकारियों को वापस सौंप दिया.
![चार महीने बाद वतन लौटीं जरीना बी, गलती से चली गईं थीं पाकिस्तान Poonch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10442302-335-10442302-1612026784858.jpg)
Poonch
यह भी पढ़ें-शाह ने ममता को फिर दिया झटका, राजीब बनर्जी समेत पांच नेता भाजपा में शामिल
उन्होंने कहा कि चेला डांगरी की रहने वाली जरीना बी चार महीने पहले भूल वश दूसरी ओर चली गई थीं. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने चकन-दा-बाग में नियंत्रण रेखा पार स्थित केन्द्र पर महिला को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया.
Last Updated : Jan 31, 2021, 10:57 AM IST