पुंछ:जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को आतंकियों के एक कायराना हमले के बाद सेना ने इलाके में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया है. पुंछ जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी दी गई है. हर संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की जा रही है. किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे. वहीं, सेना ने शहीद हुए जवानों की पहचान कर उनके नाम जारी किए हैं.
घटना के बाद सेना ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया है. खोजी कुत्तों मदद की आंतकियों का सुराग लगाने में ली जा रही है. वहीं, ड्रोन से इलाके में निगरानी की जा रही है. खासकर बाटा-डोरिया क्षेत्र के एक घने जंगल में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा तलाश अभियान चलाया है. राजौरी और पुंछ से लगे सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही एलओसी पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एहतियातन भीम्बर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात के लिए रोक दिया गया है. वाहन चालकों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) घटनास्थल का दौरा करेगी.
बता दें कि आज बम निरोधक दस्ता और पुलिस का विशेष अभियान समूह (एसओजी) पुंछ के भीमबेर गली में घटनास्थल का मुआयना किया. भारतीय सेना ने पुंछ में शहीद हुए पांच सैनिकों के नाम जारी किए हैं. शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में की गई है. सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है. सेना ने एक बयान में कहा था कि इलाके में दृश्यता कम है और ग्रेनेड हमले के कारण सेना के ट्रक में आग लगने की आशंका है.