पुंछ/जम्मू :पुंछ में हुए आतंकवादी हमले (Poonch terror attack case) के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद 35 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है किसीमावर्ती पुंछ जिले में 20 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में पुंछ में पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसी क्रम में जिले की मेंढर तहसील के नार गांव के निवासी 35 वर्षीय मुख्तार हुसैन शाह को भी बुलाया गया था. वहीं मुख्तार के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा तलब किए जाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली थी. नाराज परिजनों ने पुंछ पुलिस और एसओजी के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने भाटा धुरियान में जम्मू-पुंछ रोड को जाम कर दिया, इससे यातायात ठप हो गया.
पुलिस के मुताबिक मुख्तार पुलिस का समन मिलने के बाद से फरार हो गया था और उसने गुरुवार को घर में खुदकुशी कर ली. सूत्रों का कहना है कि गांव के कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था वहीं मुख्तार इस मामले में संदिग्ध नहीं था. उसने घरेलू समस्याओं के कारण जहर खा लिया. इस पर उसे राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया.