चेन्नई: तमिलनाडु में रविवार को पोंगल का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया गया. इस दिन से शुभ तमिल माह थाई की शुरुआत होती है. फसल से जुड़े इस उत्सव के साथ ही मदुरै में लोकप्रिय अवनियापुरम जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों को सजाया और सुबह जल्दी जगकर पूजा-अर्चना की. लोगों ने चावल और गुड़ से बनी मिठाई पोंगल बनाई तथा नए महीने में खुशी एवं समृद्धि के भाव के साथ 'पोंगल-ओ-पोंगल' गीत गाया.
'थाई' महीने को शुभ माना जाता है. इस माह में शादियां की जाती हैं और नए कारोबार शुरू किए जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राज्य में विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के. पलानीस्वामी ने पोंगल के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.
दूसरी तरफ प्रसिद्ध अवनियापुरम जल्लीकट्टू के कार्यक्रम में अब तक 19 लोग घायल हो गए और 11 लोगों को आगे के इलाज के लिए मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल भेजा गया है. यह जानकारी राजस्व विभाग ने दी. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे हैं. इसके चलते पुलिस आयुक्त नरेंद्रन नायर के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है. आपातकालीन चिकित्सा जरूरतों के लिए 10 चिकित्सा दल, 108 आपातकालीन एंबुलेंस, सांडों के लिए अलग एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग के वाहनों मौजूद हैं.