नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में प्रादुशनक ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोग दोहरी मार से परेशान हैं. एक तरफ लगातार तापमान में गिरावट तो दूसरी तरफ वायु प्रदूषण सूचनांक में बढ़ोतरी लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 488 और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 467 बना हुआ है. यह आकंड़े सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट से लिए गए हैं. वायु का स्तर बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है.
सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी ( उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं, जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 443 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 469 दर्ज किया गया है. पिछले हफ्ते के मुकाबले प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है वायु की रफ्तार थमने से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.