नई दिल्ली :दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. लॉकडाउन के दौरान वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ था, लेकिन एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. हालांकि प्रदूषण बढ़ने के कई मुख्य कारण हैं, लेकिन सबसे अहम कारण दिल्ली से सटे राज्यों में किसानों द्वारा पराली जलाना माना जा रहा है.
गाजियाबाद पर भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एकयूआई) 344 रहा, जो 'अत्यंत खराब श्रेणी' आता है.
एक नजर एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर:
- गाजियाबाद: 344
- दिल्ली: 298
- ग्रेटर नोएडा: 328
- नोएडा: 301
- गुरूग्राम: 265