मुंबई :महाराष्ट्र के 34 जिलों में शुक्रवार को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू है. 36 जिलों में से 34 में 14,000 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे है.. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
मतदान के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है. मुंबई शहर और मुंबई के उपनगरीय जिलों को छोड़कर 34 जिलों के ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में 27,920 ग्राम पंचायतें हैं.
नक्सल प्रभावित जिला गढ़चिरौली में चार तहसीलों और गोंदिया जिला को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगा. इन चार तहसीलों में मतदान अपराह्न तीन बजे खत्म होगा.
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदन ने बीते बृहस्पतिवार को कहा, करीब 20,000 सीटों पर सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है.