दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

महाराष्ट्र में 14 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. वोटिंग सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो चुकी है. वैसे तो मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक होंगे पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इसे शाम तीन बजे तक किया जाएगा.

gram panchayat elections
मतदान शुरू

By

Published : Jan 15, 2021, 12:58 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र के 34 जिलों में शुक्रवार को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू है. 36 जिलों में से 34 में 14,000 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे है.. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

मतदान के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है. मुंबई शहर और मुंबई के उपनगरीय जिलों को छोड़कर 34 जिलों के ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में 27,920 ग्राम पंचायतें हैं.

नक्सल प्रभावित जिला गढ़चिरौली में चार तहसीलों और गोंदिया जिला को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगा. इन चार तहसीलों में मतदान अपराह्न तीन बजे खत्म होगा.

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदन ने बीते बृहस्पतिवार को कहा, करीब 20,000 सीटों पर सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है.

ठाणे जिले के कम से कम 14 गांवों ने ग्राम पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है. ये गांव नवी मुंबई नगर निगम का हिस्सा बनाए जाने की मांग कर रहे थे.

पढ़ें : यूपी और उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी : मायावती

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद बुधवार को नासिक और नंदूरबार जिलों में क्रमश: उमराने और खोंडमाल ग्राम पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया रद्द करने की घोषणा की थी.

एसईसी ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों और पृथक-वास में रह रहे मरीजों को मतदान खत्म होने से आधा घंटा पहले आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है.

आयुक्त ने बताया कि महामारी के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों और चुनाव प्रक्रिया में इस्तेमाल सामग्री को सैनेटाइज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details