भुवनेश्वर : राज्य चुनाव आयोग (एसईसी), ओडिशा ने रविवार को होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. इस चरण में राज्य के 29 जिलों के 63 प्रखंडों (ब्लॉक) की 171 जिला परिषद सीटों पर मतदान होगा. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव आर. एन. साहू ने बताया कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 29 जिलों के 63 प्रखंडों की 1,382 ग्राम पंचायतों के 18,495 बूथों पर मतदान होगा. साहू ने बताया कि कुल बूथों में से 2,773 बूथों को 'संवेदनशील' के तौर पर निर्धारित किया गया है.
इस चरण में 56.53 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि 171 जिला परिषद सीटों के लिए कम से कम 679 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां रविवार को मतदान होगा.
सचिव ने कहा कि मतदान दल बूथों पर पहुंच गए हैं, जबकि अतिरिक्त मतदानकर्मी शाम तक पहुंच जाएंगे. पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए दूसरे चरण के अंतिम मतदान के आंकड़ों की जानकारी देते हुए साहू ने कहा कि दूसरे चरण में 78.3 फीसदी मतदान हुआ. दूसरे चरण के मतदान के दौरान सुबरनापुर जिले में सबसे अधिक 85.67 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गंजम जिले में सबसे कम 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ.