दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

थर्मल प्लांट को लेकर विपक्ष के निशाने पर पंजाब कांग्रेस

आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि लार्सन एंड टर्बो कंपनी ने कांग्रेस पार्टी को 8.5 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं. इसके अलावा वेदांत कंपनी द्वारा भी सात करोड़ रुपये मुहैया कराए गए, जबकि जीवीके द्वारा 10 लाख रुपये दिए गए थे.

थर्मल प्लांट को लेकर विपक्ष के निशाने पर पंजाब कांग्रेस
थर्मल प्लांट को लेकर विपक्ष के निशाने पर पंजाब कांग्रेस

By

Published : Jul 13, 2021, 1:18 AM IST

चंडीगढ़ :नवजोत सिंह सिद्धू जहां लगातार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बिजली खरीद पर समझौता खत्म करने को लेकर निशाना साधते रहे हैं. वहीं अब आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि लार्सन एंड टर्बो कंपनी ने कांग्रेस पार्टी को 8.5 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं.

इसके अलावा वेदांत कंपनी द्वारा भी सात करोड़ रुपये मुहैया कराए गए, जबकि जीवीके द्वारा 10 लाख रुपये दिएगए थे. उल्लेखनीय है कि इन तीनों कंपनियों ने तलवंडी साबो, राजपुरा और गोइंदवाल साहिब में निजी थर्मल प्लांट स्थापित किए हैं.

इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने वालों को भी निजी ताप संयंत्र कंपनियों के खिलाफ ट्वीट करना चाहिए, जो कांग्रेस पार्टी को करोड़ों रुपये दे रही हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को अगर पंजाब की इतनी ही चिंता है, तो उन्हें निजी थर्मल प्लांट कंपनियों के खिलाफ कम से कम एक ट्वीट तो करना ही होगा.

शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दान किए गए करोड़ों रुपये के बदले में निजी ताप संयंत्र कंपनियों को कई लाभ दिए गए हैं और करोड़ों रुपये केवल चेक से दिए गए हैं. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. वहीं भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार है और उन्होंने अब तक घोटाले किए हैं.

पढ़ें - सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, लोकसभा में विपक्ष के नए नेता के नाम पर लग सकती है मुहर

इस मामले में जब कांग्रेस विधायक लखवीर सिंह से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब कांग्रेस आलाकमान दे सकता है, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं और उन्होंने बिजली खरीद को रद्द करने के लिए कानूनी विशेषज्ञों की सलाह ली. उन्होंने कहा कि इन बिजली सौदों को जल्द ही रद्द कर दिया जाएगा, जबकि पंजाब की जनता अकाली-भाजपा सरकार के कारण संकट में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details