दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

द कश्मीर फाइल्स 10 राज्यों में टैक्स फ्री, बीजेपी कर रही है तारीफ, विपक्ष को पसंद नहीं - bjp

द कश्मीर फाइल्स की कमाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है, उतनी ही स्पीड से इस फिल्म को लेकर सियासत भी गरमा रही है. बीजेपी शासित 9 राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री हो गई है. बीजेपी नेता इसकी तारीफ कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे नफरत बढ़ाने की कोशिश बताया है.

The Kashmir Files
The Kashmir Files

By

Published : Mar 17, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 2:53 PM IST

नई दिल्ली : विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files ) कमाई के मामले में रोज नए रेकॉर्ड बना रही है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस फिल्म ने छठे दिन19.05 करोड़ रुपये कमाए. बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन अब 79.25 करोड़ रुपये है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस वीकेंड पर फिल्म सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से अधिक 3.35 करोड़ का कलेक्शन कर डाला था. रिपोर्टस के अनुसार, इस फिल्म का बजट 14 करोड़ है. कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files ) बीजेपी शासित 10 राज्यों ही हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और त्रिपुरा में टैक्स फ्री कर दी गई है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि अगर राज्य सरकार के कर्मचारी #TheKashmirFiles देखते हैं, तो उन्हें आधे दिन की स्पेशल छुट्टी मिलेगी. इन कर्मचारियों को केवल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित करना होगा और अगले दिन टिकट जमा करना होगा. समीक्षक मानते हैं कि टैक्स फ्री होने के कारण यह फिल्म अभी कई दिनों तक थियेटर में जमी रह सकती है.

वक्त के साथ इस फिल्म की कमाई बढ़ रही हैं, मगर साथ-साथ इस पर होने वाली प्रतिक्रिया ने राजनीतिक रंग ले लिया है. पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने इस फिल्म को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्म की तारीफ करते हुए हरदीप सिंह ने कहा कि यह फिल्म भारत की सिनेमाई यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगी. दो राज्य के मुख्यमंत्री भी इस फिल्म को देख चुके हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार रात पत्नी साधना सिंह, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव के साथ फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसकी सराहना की. उन्होंने ट्वीटर पर फिल्म के डायलॉग को लिखा, जब सच पैदा होता है, तब तक झूठ दुनिया का एक चक्कर लगा लेता है.

मगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस फिल्म को आधा-अधूरा करार दिया. उन्होंने कहा कि इस 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है. केवल हिंसा दिखाने की कोशिश है. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी पर इस फिल्म के बहाने जख्म हराकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश का आरोप लगा चुके हैं.

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस फिल्म ने कई परिवारों और पार्टियों के गुनाहों की फाइल खोल दी है. ये वो गुनहगार हैं, जो आज तक उस सच्चाई को लोगों के सामने न आने देने की कोशिश करते रहे. द कश्मीर फाइल्स को देखने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की घेराबंदी की. उन्होंने कहा कि ममता का रोल बिल्कुल वैसा ही है, जैसा 90 के दशक में कश्मीर के नेताओं का था. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू नहीं जागे तो बंगाल अगला कश्मीर बनने वाला है.

कर्नाटक में विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने सदन में मंत्रियों और विधायकों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी कर दी. पूर्व मुख्यमंत्री एस. येदियुरप्पा ने कहा कि वह फिल्म जरूर देखेंगे, जबकि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने इससे इनकार कर दिया. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र देख चुके हैं. इतना ही नहीं, विजयपुरा के विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने द कश्मीर फाइल को मुफ्त में दिखाने की व्यवस्था की है.

बिहार जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि 'यह फिल्म उन्होंने अपनी पत्नी के साथ देखी है, फिल्म में बहुत ही ज्यादा छेड़छाड़ किया गया है. ऐसा कुछ नहीं था. जिस समय यह घटना घटी थी, उस समय राजीव गांधी ने पदयात्रा की थी और राष्ट्रपति के घर का घेराव किया था. तब बीपी सिंह और अटल जी चुप थे. पप्पू यादव ने कहा कि फिल्म के माध्यम से लोगों में नफरत भरने की कोशिश की जा रही है.

यशवंत सिन्हा ने राज्यों की ओर से टैक्स फ्री करने पर तंज कसते हुए कहा है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पूरे भारत में टैक्स फ्री कर देना ही काफी नहीं है. संसद को सभी भारतीयों के लिए इसे अनिवार्य रूप से देखने वाला कानून पारित करना चाहिए. जो लोग इसे देखने में विफल रहेंगे, उन्हें 2 साल के लिए जेल जाना पड़ेगा. जो लोग इसकी आलोचना करते हैं उन्हें जीवन भर जेल जाना पड़ेगा.

पढ़ें : 'The Kashmir Files' मसूरी का लाइब्रेरी चौक बना कश्मीर का लाल चौक, शूटिंग के दौरान मचा था हंगामा

Last Updated : Mar 17, 2022, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details