नई दिल्ली : विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files ) कमाई के मामले में रोज नए रेकॉर्ड बना रही है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस फिल्म ने छठे दिन19.05 करोड़ रुपये कमाए. बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन अब 79.25 करोड़ रुपये है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस वीकेंड पर फिल्म सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से अधिक 3.35 करोड़ का कलेक्शन कर डाला था. रिपोर्टस के अनुसार, इस फिल्म का बजट 14 करोड़ है. कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files ) बीजेपी शासित 10 राज्यों ही हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और त्रिपुरा में टैक्स फ्री कर दी गई है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि अगर राज्य सरकार के कर्मचारी #TheKashmirFiles देखते हैं, तो उन्हें आधे दिन की स्पेशल छुट्टी मिलेगी. इन कर्मचारियों को केवल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित करना होगा और अगले दिन टिकट जमा करना होगा. समीक्षक मानते हैं कि टैक्स फ्री होने के कारण यह फिल्म अभी कई दिनों तक थियेटर में जमी रह सकती है.
वक्त के साथ इस फिल्म की कमाई बढ़ रही हैं, मगर साथ-साथ इस पर होने वाली प्रतिक्रिया ने राजनीतिक रंग ले लिया है. पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने इस फिल्म को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्म की तारीफ करते हुए हरदीप सिंह ने कहा कि यह फिल्म भारत की सिनेमाई यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगी. दो राज्य के मुख्यमंत्री भी इस फिल्म को देख चुके हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार रात पत्नी साधना सिंह, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव के साथ फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसकी सराहना की. उन्होंने ट्वीटर पर फिल्म के डायलॉग को लिखा, जब सच पैदा होता है, तब तक झूठ दुनिया का एक चक्कर लगा लेता है.
मगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस फिल्म को आधा-अधूरा करार दिया. उन्होंने कहा कि इस 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है. केवल हिंसा दिखाने की कोशिश है. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी पर इस फिल्म के बहाने जख्म हराकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश का आरोप लगा चुके हैं.