दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेजस्वी निकालेंगे धन्यवाद यात्रा, बड़ा सवाल- क्या मुकाम तक पहुंच पाएगी? - बिहार में राजनीतिक यात्राएं

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी कई यात्राएं निकाली हैं. उन यात्राओं के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह बहुत अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या उनकी यह नई यात्रा अपने मुकाम तक पहुंच पाएगी. पेश है खास रिपोर्ट...

तेजस्वी निकालेंगे धन्यवाद यात्रा
तेजस्वी निकालेंगे धन्यवाद यात्रा

By

Published : Feb 5, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 6:59 AM IST

पटना :बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा को लेकर एनडीए नेताओं ने आरजेडी पर तंज कसा है. भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. तेजस्वी यादव की कोई यात्रा कभी पूरी नहीं होती है.

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद तेजस्वी यादव ने धन्यवाद यात्रा की घोषणा की थी, लेकिन अब तक यात्रा शुरू नहीं हो पाई है. कहा जा रहा है कि धन्यवाद यात्रा इसलिए फिलहाल टाल दी गई है, क्योंकि बजट सत्र नजदीक है और लालू यादव दिल्ली में भर्ती हैं. लिहाजा पूरा परिवार लालू यादव की सेवा में लगा हुआ है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा की तैयारी की जा रही है.

वीडियो

राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि विधानसभा चुनाव में व्यापक जन समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद देना अच्छी बात है. जनता इंतजार भी करती है और उम्मीद भी रखती है कि नेता आकर उनसे मिलें और उनको धन्यवाद दें. साथ ही यह भी देखना होगा कि यात्रा के बीचो-बीच कहीं फिर आपका कोई जरूरी काम न निकाल आए और यह यात्रा भी पिछली यात्राओं की तरह अधूरी न रह जाए.

तेजस्वी यादव की अब तक की यात्राएं

तेजस्वी यादव की प्रमुख यात्राओं पर एक नजर

  • बेटी बचाओ साइकिल मार्च - जुलाई 2018
  • संविधान बचाओ न्याय यात्रा - अक्टूबर 2018
  • बेरोजगारी हटाओ यात्रा - फरवरी 2020

इन सभी यात्राओं का क्या हुआ, यह भी काफी दिलचस्प है. क्योंकि इनमें से कोई भी यात्रा पूरी नहीं हो पाई. इस बारे में उनके विरोधियों ने कहा, 'जिस तरह उन्होंने गया से साइकिल मार्च शुरू किया और अरवल आते ही उसे खत्म कर दिया, किशनगंज से संविधान बचाओ न्याय यात्रा शुरू की तो बीच में ही छोड़कर पटना पहुंच गए और पिछले साल बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू तो जरूर हुई, लेकिन लॉकडाउन के बाद दोबारा न तो पार्टी ने और न ही तेजस्वी यादव ने इसकी कोई चर्चा की.

फोटो

बेरोजगारी हटाओ यात्रा का चुनाव में मिला लाभ!
हालांकि, बेरोजगारी हटाओ यात्रा का कुछ फायदा उन्हें जरूर मिला. जब विधानसभा चुनाव में उन्होंने रोजगार को एक प्रमुख मुद्दा बनाया. तो उन्हें युवाओं का समर्थन मिलने लगा. इसे देखकर एनडीए को भी रोजगार के मुद्दे पर आना पड़ा था.

भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा किहाल में आयोजित मानव श्रृंखला हो या इसके पहले की तमाम यात्राएं, तेजस्वी यादव के लिए सिर्फ फोटो ऑपरच्यूनिटी रही है. तेजस्वी यादव की कोई भी यात्रा कभी सफल नहीं हो सकती.

जेडीयू नेता अरविंद निषाद का कहना है कि तेजस्वी यादव मिस्टर इंडिया की तरह कब बीच यात्रा से गायब हो जाएंगे, यह कहना मुश्किल है. इससे पहली की उनकी यात्राएं पूरी नहीं हुई हैं. उनकी किसी यात्रा का कोई मतलब नहीं होता.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे तेजस्वी यादव की यात्राओं की सफलता की कहानी कहता है. अभी तो धन्यवाद यात्रा शुरू भी नहीं हुई है. एनडीए नेता जिस तरह बयान दे रहे हैं, इससे उनकी हताशा साफ दिख रही है.

यह भी पढ़ेंःभारत रत्न के लायक नहीं सचिन तेंदुलकर, हुआ सम्मान का अपमान: शिवानंद

बिहार के सियासी इतिहास पर नजर डालें तो विभिन्न यात्राओं का एक लंबा इतिहास रहा है और कई बार यात्राओं के जरिए ही नेताओं ने सत्ता तक अपनी पहुंच बनाई है. ऐसे में तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा पर भी बिहार के सियासी दलों की नजर है. इसके साथ ही इस बात पर भी सबका ध्यान है कि तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा को मुकाम तक पहुंचा पाते हैं या नहीं.

Last Updated : Feb 6, 2021, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details