पटना :बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा को लेकर एनडीए नेताओं ने आरजेडी पर तंज कसा है. भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. तेजस्वी यादव की कोई यात्रा कभी पूरी नहीं होती है.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद तेजस्वी यादव ने धन्यवाद यात्रा की घोषणा की थी, लेकिन अब तक यात्रा शुरू नहीं हो पाई है. कहा जा रहा है कि धन्यवाद यात्रा इसलिए फिलहाल टाल दी गई है, क्योंकि बजट सत्र नजदीक है और लालू यादव दिल्ली में भर्ती हैं. लिहाजा पूरा परिवार लालू यादव की सेवा में लगा हुआ है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा की तैयारी की जा रही है.
राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि विधानसभा चुनाव में व्यापक जन समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद देना अच्छी बात है. जनता इंतजार भी करती है और उम्मीद भी रखती है कि नेता आकर उनसे मिलें और उनको धन्यवाद दें. साथ ही यह भी देखना होगा कि यात्रा के बीचो-बीच कहीं फिर आपका कोई जरूरी काम न निकाल आए और यह यात्रा भी पिछली यात्राओं की तरह अधूरी न रह जाए.
तेजस्वी यादव की प्रमुख यात्राओं पर एक नजर
- बेटी बचाओ साइकिल मार्च - जुलाई 2018
- संविधान बचाओ न्याय यात्रा - अक्टूबर 2018
- बेरोजगारी हटाओ यात्रा - फरवरी 2020
इन सभी यात्राओं का क्या हुआ, यह भी काफी दिलचस्प है. क्योंकि इनमें से कोई भी यात्रा पूरी नहीं हो पाई. इस बारे में उनके विरोधियों ने कहा, 'जिस तरह उन्होंने गया से साइकिल मार्च शुरू किया और अरवल आते ही उसे खत्म कर दिया, किशनगंज से संविधान बचाओ न्याय यात्रा शुरू की तो बीच में ही छोड़कर पटना पहुंच गए और पिछले साल बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू तो जरूर हुई, लेकिन लॉकडाउन के बाद दोबारा न तो पार्टी ने और न ही तेजस्वी यादव ने इसकी कोई चर्चा की.