दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raipur: रायपुर नगर निगम के ईद पर साफ सफाई के आदेश से सुलगी सियासत

रायपुर नगर निगम की तरफ से ईद पर साफ सफाई का आदेश दिया गया है. इस विशेष आदेश को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में सियासी घमासान छिड़ गया है. Eid Ul Fitr 2023

Politics on order of cleanliness on Eid
ईद पर साफ सफाई का आदेश

By

Published : Apr 21, 2023, 10:36 PM IST

रायपुर: ईद उल फितर को लेकर रायपुर नगर निगम ने ईदगाह और मस्जिद के बाहर साफ सफाई के आदेश जारी किए हैं. इस निर्देश में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मस्जिदों और ईदगाहों के आस पास विशेष सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. उसके अलावा सफाई व्यवस्था, जल व्यवस्था, कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा गया है. रायपुर नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने यह निर्देश जारी किया है. जिसके बाद इस मसले पर सियासत तेज हो गई है.

बीजेपी ने इस आदेश पर खोला मोर्चा: रायपुर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के इस फरमान पर भाजपा पार्षद ने आपत्ति दर्ज की है. बीजेपी पार्षद विश्वदिनी पांडेय का कहना है कि," धर्म विशेष के त्यौहार के लिए पहली बार नगर निगम कमिश्नर ने इस तरह का आदेश जारी किया है. उन्होंने अपने आदेश में लिखा है कि, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में समुचित व्यवस्था की जाए. नगर निगम अधिकारी चीजों को बाट रहे हैं. छत्तीसगढ़ के अंदर भी कई मिनी पाकिस्तान बन गए हैं. इसे अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं. अब तक हम यही मानकर चल रहे थे कि, सभी हिन्दू-मुस्लिम बराबर है. सभी एक साथ रहते हैं. लेकिन मुस्लिम बाहुल्य एरिया बताकर, विशेष आदेश जारी किया गया है."

विश्वदिनी पांडेय ने आगे निशाना साधते हुए कहा कि" इससे कांग्रेस की सरकार में अधिकारी समझ चुके हैं कि, शहर में मिनी पाकिस्तान बन चुका है. बहुत सारे त्यौहार आते हैं. उनमें पानी की व्यवस्था और अन्य व्यवस्था कराई जाए. कहना समझ आता है. लेकिन मुस्लिम बाहुल्य एरिया में साफ सफाई की व्यवस्था करने के लिए कहा जाना. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में धर्मांतरण और इस्लामीकरण चरम पर है और अधिकारी भी इस बात को समझ चुके हैं. उन्हें मजबूरी वश इस तरह का सर्कुलर जारी करना पड़ रहा है"

महापौर एजाज ढेबर ने बीजेपी पर बोला हमला: इस मामले पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि" ऐसा आदेश पहली बार जारी नहीं हुआ है. इससे पहले भी होली और अन्य त्यौहारों में साफ सफाई की व्यवस्था. पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आदेश जारी हुए हैं. भाजपा पार्षद के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वे इस तरह की ओछी राजनीति कर रहे हैं"

ये भी पढ़ें: Raipur Municipal Corporation: रायपुर नगर निगम जारी करेगा 200 करोड़ का ग्रीन बॉन्ड

नगर निगम कमिश्नर से नहीं हो पाई बात: ईटीवी भारत ने इस आदेश के संबंध में रायपुर नगर निगम कमिश्नर को फोन किया. उन्होंने कार्यक्रम में व्यस्त होने की बात कह, फोन काट दिया. दोबारा कॉल किया गया तब भी, बात नहीं हो पाई. खबर लिखने तक निगम कमिश्नर की ओर से कोई जवाब नहीं आया.वहीं इस संबंध में नगर निगम अपर आयुक्त सुनील चन्द्रवंशी के नम्बर पर कॉल किया गया. तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

भाजपा और कांग्रेस में छड़ी बहस: रायपुर नगर निगम आयुक्त के इस आदेश पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में घमासान छिड़ गया है. बीजेपी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है कि" यह विशेष सफाई का आदेश,रामनवमी, नवरात्रि और दीपावली में भी मिलता." भाजपा ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए लिखा कि" वैसे तो छत्तीसगढ़ की जनता ने एक विशेष सफाई अभियान 2018 में चलाया था. जिससे काफी राहत जनता को मिली. खैर शांति व्यवस्था की बैठक में हर त्योहार से पहले ऐसे निर्णय लिए जाते हैं. संप्रदायिक चश्मे से सिर्फ ईद दिखती है. होली नहीं. 2023 में ठीक से सफाई होगी, डोंट वरी"

बीजेपी का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details