रायपुर: बघेल सरकार चुनावी साल में राज्य की बेहतरी का दावा कर रही है. सीएम भूपेश बघेल लगातार बीजेपी के 15 साल की तुलना में अपने पांच साल के कार्यकाल को छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर बता रहे हैं. इस संदर्भ में अब कांग्रेस सरकार ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाओं में 52 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही बघेल सरकार की तरफ से ये दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ के 589 गांव नक्सलमुक्त हो गए हैं.
पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले नक्सल समस्या पर राजनीति: पीएम मोदी मंगलवार को बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं. उनके बस्तर दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस ने राज्य में नक्सल समस्याओं में कमी को लेकर बयान जारी किया है.
बघेल सरकार का दावा: बघेल सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि" सीएम बघेल की अगुवाई में राज्य सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के विचार के साथ काम कर रही है. सरकार की ओर से विश्वास, सुरक्षा और विकास की त्रिस्तरीय रणनीति पर काम किया जा रहा है. इस पर बघेल सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. राज्य की बुनियादी पुलिसिंग जनता का विश्वास जीतने में सफल रही है. राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति से नक्सल समस्याओं में कमी आई है. राज्य में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 52 प्रतिशत की गिरावट आई है. नक्सल हिंसा के कारण डेढ़ दशक से बंद पड़े 314 स्कूल बस्तर में दोबारा खोले गए हैं. कुल 589 गांवों और 5.74 लाख से अधिक लोगों को नक्सल हिंसा से मुक्त कराया गया है."