दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता के बयान पर बिहार में सियासी बवाल, भाजपा बोली- चुप क्यों हैं तेजस्वी

मिदनापुर में एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी यूपी से गुंडे ला रही है. वे मिदनापुर में घुसपैठ कर रहे हैं. मैं 28 मार्च से नंदीग्राम की सुरक्षा करूंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा लें.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 1, 2021, 10:39 PM IST

पटना :बंगाल की खाड़ी में चुनावी लड़ाई जा रही है, जहां हर राजनीतिक दल जीत हासिल करने के लिए जद्दोजेहद कर रहा है. इसी प्रयास में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार अपने बयानों में यूपी-बिहार से आए लोगों को गुंडा बताकर भाजपा पर निशाना साध रही हैं, लेकिन ममता के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. दरअसल, ममता बनर्जी के इसी बयान पर सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है. ममता बनर्जी पर धारा 147, 148, 295, 295ए और 511 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. 8 अप्रैल को इसकी अगली सुनवाई होगी.

परिवाद दायरकर्ता तमन्ना हाशमी का कहना है कि उन्होंने (ममता बनर्जी) बिहारियों का अपमान किया है. बिहार के लोगों को गुंडा कहा है, इससे बिहारवासियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचा है. इसी से आहत होकर मैंने उनपर (ममता बनर्जी) मुकदमा दर्ज किया है. इसको माननीय न्यायालय ने स्वीकार किया है.'' -

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नंदीग्राम-पूर्वी मिदनापुर में ममता ने क्या कहा था

बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा था कि मुझ पर जो हमला हुआ वह नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने नहीं किया बल्कि आप यूपी, बिहार से आए गुंडे लेकर आए. अगर वे (बीजेपी कार्यकर्ता) आते हैं तो महिलाओं को उन्हें बर्तनों से पीटना चाहिए.'

पिछले हफ्ते भी ममता बनर्जी ने ऐसा ही बयान दिया. पूर्वी मिदनापुर में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था, ''बीजेपी यूपी से गुंडे ला रही है. वे मिदनापुर में घुसपैठ कर रहे हैं. मैं 28 मार्च से नंदीग्राम की सुरक्षा करूंगी. अगर गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा लें.''

'बिहार-यूपी और गुंडे'

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार की शुरुआत से ही ममता बनर्जी लगातार बाहरी गुंडों को बुलाए जाने की बात कहती रही हैं. ऐसे में बीजेपी ने ममता की बु‍द्धि भ्रष्‍ट होने की बात कही है और इस मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव को भी घेरा है.

ममता के बयान पर चुप क्यों हैं तेजस्वी: बीजेपी

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने इस मामले में तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा किममता बनर्जी द्वारा बिहार-यूपी के लोगों के खिलाफ दिए गये बयान पर तेजस्वी को घेरते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि सत्ता के लिए तेजस्वी अब इतने बेचैन हो चुके हैं कि अब उन्हें बिहार को बदनाम करने वाले राजनेताओं की चिरौरी करने में भी शर्म नहीं आती.

'ममता बनर्जी ने बिहार और यूपी के लोगों को गुंडा कहा लेकिन तेजस्वी यादव ने विरोध नहीं किया. जिससे यह साबित होता है कि तेजस्वी यादव को बिहार की इज्जत और प्रतिष्ठा से कोई लेनादेना नहीं है. उनके लिए राजनीति महत्वपूर्ण है और उसके लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह का कहना है कि लोग विकास के लिए वोट दे रहे हैं. नंदीग्राम के संग्राम में ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ेगा. बंगाल में भाजपा का परचम लहराएगा. ममता बनर्जी अपने चुनाव क्षेत्र में ही रुक जाएंगी. मुख्यमंत्री बनने का उनका सपना पूरा न होगा.

पढ़ें - ममता बनर्जी का आरोप, भाजपा का समर्थन कर रहा चुनाव आयोग

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के समर्थन में तेजस्वी

बता दें कि आरजेडी पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन उसने ममता बनर्जी का समर्थन किया है. अब तेजस्वी यादव अपने नेताओं के साथ ममता बनर्जी के लिए पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे. बिहार-झारखंड में सहयोगी पार्टी कांग्रेस का बंगाल में साथ छोड़कर आरजेडी ने टीएमसी को अनकंडीशनल सपोर्ट करने की बात कही है.

बंगाल में ममता Vs मोदी
दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. गुरुवार को जयनगर में जनसभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को अपने निशाने पर रखा. यूपी-बिहार के गुंडे वाले ममता के बयान पर पीएम ने उन पर जमकर प्रहार किया.

पढ़ें - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण के मतदान प्रतिशत पर एक नजर

पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं, वह उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा है. दीदी, आप यह भूल रही हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है. भारत का संविधान, इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करें.'' -

यूपी-बिहार वालों पर ममता बनर्जी का अटैक
इस बीच, पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में मतदान के दौरान नंदीग्राम में सुबह से ही निगाहें लगी हुई हैं. इसी दौरान ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री पर आरोप लगाया. नंदीग्राम के बोयाल में बूथ नंबर सात के बाहर व्हीलचेयर पर बैठीं बनर्जी ने कहा, "दूसरे राज्यों के लोग नंदीग्राम में आकर हंगामा कर रहे हैं और मैंने सुबह से 63 शिकायतें दर्ज की हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है." उन्होंने यह भी कहा कि नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं और वे बिहार और उत्तर प्रदेश से आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details