रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राज्य में हिंदू राष्ट्र पर बहस तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने 16 जून को रायपुर में शंकराचार्य के जन्म दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने लोगों से हिंदू राष्ट्र के लिए एकजुट होने की अपील की. जिसके बाद से इस पर सियासी बहस शुरू हो गई है. अनीत योगेंद्र शर्मा ने कथित तौर पर हिंदुओं से एकजुट होने की बात कही. ताकि देश को हिंदू राष्ट्र बनाया जा सके.
कांग्रेस विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने क्या कहा: धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के जन्म दिवस पर एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि" हम जहां भी हों, चाहे गांव में हों या किसी भी स्थान पर, हमें हिंदुओं के लिए संकल्प लेना चाहिए और बात करनी चाहिए. जब हम हिंदू साथ आएंगे तभी हिंदू राष्ट्र बन सकता है"
कांग्रेस का अनीता योगेंद्र शर्मा के बयान से किनारा: इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होने लगा. उसके बाद कांग्रेस ने इस पर फौरन प्रतिक्रिया दी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस पूरे मसले पर कहा कि" कांग्रेस पार्टी संविधान के साथ खड़ी है. हम धर्मनिरपेक्षता पर दृढ़ हैं. जिसका उल्लेख बाबासाहेब अंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जैसे नेताओं द्वारा तैयार किए गए संविधान में है. हिंदू राष्ट्र पर अनीता योगेंद्र शर्मा का बयान उनका निजी विचार है. कांग्रेस हर व्यक्ति की विचारधारा, धर्म, राय और मतभेदों का स्वागत करती है"