रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर थम नहीं रहा है. अब कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देवेंद्र यादव ने कहा कि "जब पूरे मोहल्ले के लोग, जिले के लोग, विधानसभा के लोग परेशान होकर थोड़ा नारेबाजी करने लग गए तो वह गेट की तरफ आए और गेट को पकड़ लिया. इनके अधिकारी सीआरपीएफ को बोलते हैं कि गोली मार दो, जो भी घुसा उसे गोली मार दो. मैंने झगड़ा कर लिया उनसे कि ऐसे कैसे गोली मार देंगे. क्या उन्होंने उल्लंघन किया, तो वो बोले इस कैंपस के अंदर अब हमारी अथॉरिटी है. मैंने कहा जो भी होगी अथॉरिटी आपकी उसे अपने पास रखो, लेकिन अपना व्यवहार सुरक्षित रखो."
हम अपनी जिम्मेदारी से आपको पूरा कोऑपरेट कर रहे: देवेंद्र यादव ने कहा कि हमने कहा कि" हम आपको सहयोग कर रहे हैं. आपकी की भी जिम्मेदारी है कि आप हम पर दवाब नहीं बना सकते आप हमको डांट नहीं सकते.अरे भाई मेरी मां 65 साल की है मेरी मां के सामने अगर सीआरपीएफ के 21 जवान खड़े रहेंगे और कुछ अधिकारी खड़े रहेंगे और एक आवाज आती है कि जो घुसेगा उसे गोली मार देंगे. तो मेरी मां पर क्या बीतेगी उस समय.उसका कौन जवाब देगा उनके मानसिक रूप से उनके मन में जो तनाव बैठ गया है उसका जिम्मेदार कौन है. मैं किस समय पीछे हटा कार्रवाई में. मैंने कब आपको कोऑपरेट करने के लिए मना किया. मैंने कब यह बोला कि यह मत कीजिए वह मत कीजिए. मैंने बोला सब कुछ कर लो जो करना है. हम कहां पीछे हट रहे हैं. लेकिन जो रवैया है उसको देखकर समझ आता है की ईडी का राजनीतिकरण हो गया है"
ईडी बिना होमवर्क के आई: देवेंद्र यादव ने कहा कि ईडी की जो कार्रवाई चल रही है.1 दिन पहले मेरे यहां हुई, मैंने जो महसूस किया और समझा है कि जो चर्चा चल रही थी वह चर्चा सही है. ईडी की कार्रवाई पॉलिटिकली मोटिवेटेड दिखती है. जिस तरीके से बिना होमवर्क, बिना तथ्यों के ईडी कांग्रेस के सभी नेताओं के दरवाजे खटखटा रही है. वह गलत है"
मुझे केंद्र सरकार पर दया आती है: देवेंद्र यादव ने कहा कि" मेरे को दया इसलिए आती है अगर मैं पिछला रिकॉर्ड देखूं तो आप देखे होंगे, जब हमारी ज्यूडिशरी जो हमारे लोकतंत्र की सबसे मजबूत स्तंभ है और जो ज्यूडिशरी के सबसे हाईएस्ट लोग हैं वह आजादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आते हैं और कहते हैं कि हमें डर है. हम लोग आपके बीच में आए हैं अपनी बात रखने .तो समझ सकते हैं कि किस तरीके का उनका वर्किंग स्टाइल होगा. कहीं ना कहीं जो उनके मूल्य हैं वह उसे उनसे दूर कर रहे होंगे. वही हाल मुझे दिखता है"