रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ऐलान अब कभी भी हो सकता है. इस बीच राज्य में सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान को गति दे दी है. छत्तीसगढ़ के सियासी दंगल में अब राजनेता एक शब्द का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. वह शब्द है वादों को पूरा करने की गारंटी. इस गारंटी वाली सियासत में कोई वोटर्स या वर्ग इनके हाथ से न छूटे इसलिए राजनीतिक दल की तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
कांग्रेस पांच साल के काम का हवाला दे रही: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लगातार अपने पांच साल के कामों का हवाला दे रही है. कांग्रेस का दावा है कि घोषणा पत्र के अधिकांश वादे पूरे किए जा चुके हैं. शराबबंदी के वादे पर भी काम करने का दावा कांग्रेस कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस के सभी बड़े नेता बघेल सरकार को गारंटी पूरी करने वाली सरकार बता रहे हैं. राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी सभी कांग्रेस सरकार को जनता के वादे पूरी करने वाली सरकार बता रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे बार बार कह रहे हैं कि मोदी सरकार की तरफ से परेशान करने के बाद भी बघेल सरकार ने वादे पूरे किए हैं. प्रियंका गांधी पीएम मोदी के गारंटी को खोखली गारंटी करार दे रही हैं. राहुल गांधी भी कांग्रेस सरकार की तरफ से पांच साल में किसानों, गरीबों, आदिवासियों और युवाओं के लिए बेहतर काम करने का दावा कर रहे हैं.
कांग्रेस का दावा, बघेल सरकार वादा पूरा करने वाली सरकार
- कांग्रेस की सरकार आई तो छत्तीसगढ़ में होगी जातिगत जनगणना
- कांग्रेस किसानों और मजदूरों की भलाई के लिए कर रही काम
- आवास न्याय योजना के तहत गरीबों को मिल रहा घर
- धान खरीदी का पैसा लगातार सरकार दे रही है
- सरकार बनते ही हमने किसानों के कर्जे माफ किए
- बिजली बिल हाफ योजना के जरिए लोगों को फायदा पहुंचा
- बेरोजगारों को दिया जा रहा बेरोजगारी भत्ता
- छत्तीसगढ़ में खुले आत्मानंद स्कूल, आम बच्चों को हो रहा फायदा
- लघु वनोपज और मिलेट्स को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है
मोदी मतलब सब वादे पूरी होने की गारंटी (Guarantee Of Promises In Chhattisgarh): दूसरी तरफ बीजेपी राज्य की बघेल सरकार पर जनता से धोखा करने का आरोप लगा रही है. पीएम मोदी अपनी सभा में हर बार यही आरोप लगाते हैं कि बघेल सरकार ने लोगों के साथ छल किया है. पीएम मोदी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि" पीएम आवास योजना में लोगों को घर नहीं मिले हैं. रोजगार देने का वादा कर युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया है. शराब घोटाला हुआ, कोयला घोटाला हुआ, गोबर घोटाला हुआ और डीएमएफ में गड़बड़ी हुई. " पीएम मोदी लगातार कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में हम रेलवे का विकास कर रहे हैं. राज्य में केंद्र की तरफ से कई कार्य किए गए हैं. धान खरीदी का पैसा केंद्र देती है. इसका क्रेडिट राज्य सरकार लेती है. इसके साथ ही पीएम मोदी का दावा है कि हर काम की पूरी होने की गारंटी खुद पीएम मोदी हैं. इसलिए लगातार उनके राज्य में देश विकास की राह में दौड़ रहा है.