उदयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह उदयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सियासी बिगुल बजा दिया है. भाजपा ने सत्ता का रास्ता कहे जाने वाले मेवाड़ से चुनावी आगाज किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मेवाड़ पहुंचे. यहां गांधी ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शाह नेकन्हैयाला हत्याकांड और भ्रष्टाचार के मामले में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही देश में मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रही विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला.
कन्हैयालाल के मुद्दे पर गहलोत राजनीति कर रहे :गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की गहलोत सरकार को कन्हैयालाल के मुद्दे पर घेरा. कन्हैयालाल की बरसी पर सीएम गहलोत ने अमित शाह को एक पत्र लिखा था, जिसमें जल्द न्याय दिलाने की मांग की थी. अब इस मुद्दे को लेकर जनसभा में अमित शाह ने सिलसिलेवार तरीके से हमला किया. अमित शाह ने आरोप लगाया कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी गहलोत राजनीति कर रहे हैं. जब कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ तो गहलोत सरकार हत्यारों को पकड़ना भी नहीं चाहती थी, एनआईए ने आरोपियों को पकड़ा. शाह ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि राजस्थान सरकार स्पेशल कोर्ट नहीं बनाती है, वरना अभी तक कन्हैयालाल के दोषियों को फांसी पर लटका चुके होते. अमित शाह ने जयपुर बम ब्लास्ट मामले में भी गहलोत सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय नहीं है.
पढ़ें. कन्हैयालाल हत्याकांड की पहली बरसी : न्याय की उम्मीद में बीता एक साल, हत्याकांड पर बन रही है फिल्म, निर्माता ने कही ये बात
9 साल की उपलब्धियां गिनाई :गृहमंत्री ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं. उन्हें गांधी ग्राउंट का यह वीडियो दिखाना चाहिए, जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. जनसभा के दौरान अमित शाह ने उदयपुर के प्रमुख धार्मिक मंदिरों को प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 300 सीटों के साथ फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के शासन में दुनियाभर में भारत की विजय पताका फहराई है. प्रधानमंत्री मोदी जहां जा रहे हैं, उन्हें समग्र सम्मान मिल रहा है, यह देश की जनता का सम्मान है.
पीएम मोदी ने मुंहतोड़ जवाब दिया :उन्होंने कहा कि कोई मोदी के पैर छू रहा है तो कोई ऑटोग्राफ ले रहा है. विश्व में मिल रहा सम्मान मोदी या भाजपा का नहीं, बल्कि मेवाड़, राजस्थान और देश के लोगों का सम्मान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 9 साल में देश को सुरक्षित करने का काम किया. पहले यूपीए की सरकार में ब्लास्ट देखने का मिलता थे, लेकिन उरी और पुलवामा बम ब्लास्ट हुआ तो मोदी ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
अमित शाह के लिए उमड़ी भीड़
राजस्थान में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे : उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा राजस्थान में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. आदिवासियों को साधते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में राष्ट्रपति आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को बनवाया, जिससे आदिवासियों को गौरव मिला है. 10 साल यूपीए की सरकार चली, उस दौरान कोई विकास का काम नहीं हुआ, लेकिन एनडीए सरकार ने विकास के सभी कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
पढे़ं. Kanhaiyalal Murder : मुख्यमंत्री गहलोत की केंद्रीय गृह मंत्री से मांग, कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द मिले सजा
बिहार में एकजुट हुए संगठनों पर उठाए सवाल : उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बिहार में 21 से ज्यादा संगठन एकजुट हुए, जिन्होंने भाजपा के खिलाफ खूब हल्ला किया. उन्होंने कहा कि इन विपक्ष के नेताओं को मैं चुनौती देता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार पर आज तक कोई एक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा, उनके विरोधी भी आज तक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए. यह सभी पार्टी के नेता बिहार में एकत्रित होकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. अमित शाह ने कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घपले, घोटाले भारत की नियति बन जाएगी. अगर प्रधानमंत्री मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो भ्रष्टाचार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे.
विपक्ष के नेताओं में अपने बेटों के भविष्य की चिंता : अमित शाह ने कहा कि बिहार में जिन पार्टियों के नेता एकत्रित हुए उन्हें अपने परिवार की चिंता है. सोनिया गांधी के जीवन का लक्ष्य है, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना. लालू प्रसाद यादव का लक्ष्य है अपने बेटों को प्रधानमंत्री बनाना, ममता बनर्जी का लक्ष्य है, अपने भतीजे अभिषेक को बंगाल का मुख्यमंत्री बनाना. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का लक्ष्य है अपने बेटे वैभव गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना. ऐसे लोग जनता का क्या भला कर सकते हैं?
भ्रष्टाचार पर गहलोत सरकार को घेरा : अमित शाह ने कहा कि 'गहलोत जी' की सरकार भ्रष्टाचार करने में नंबर एक पर है. आज आपके पास ये हिसाब मांगने का मौका है कि राजस्थान सचिवालय के अंदर मिला दो करोड़ रुपए और एक किलो सोना किसका है? इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है. गहलोत ने जितने वादे किए थे वो सब तोड़ दिए. सीएम गहलोत ने 10 दिन के अंदर राजस्थान में कर्जा माफी की बात की थी, बेरोजगारों को भत्ता देने की बात की थी, लेकिन सब बातें अधूरी नजर आती हैं.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 19 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं. बेरोजगारी और बलात्कार में सबसे ज्यादा राजस्थान में मामले हैं. 10 साल यूपीए सरकार चली, आदिवासी बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ 90 स्कूल थे. भाजपा ने 500 से ज्यादा स्कूल बना दिए. जनजाति मंत्रालय का बजट पहले एक हजार करोड़ था, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बढ़ाकर 15 हजार करोड़ कर दिया. अटल बिहारी वाजपेयी ने ही जनजाति मंत्रालय बनाया और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाया.
पढे़ं. Jaipur Bomb Blast Case : 15 साल बाद भी न्याय नहीं सिर्फ इंतजार मिला, हर साल 13 मई को जख्म फिर हो जाते हैं हरे
वसुंधरा राजे ने साधा निशाना : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में गरीबी हटाने का काम किया, लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार खुद का उत्थान करने की जुटी हुई है. राजस्थान के लोगों को भूल गई है. गहलोत सरकार के मंत्री अपनी सरकार पर आरोप लगाते हैं कि राजस्थानी में किसी कार्यालय में बिना पैसे कोई काम नहीं होता है. वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने भामाशाह स्कीम को बंद करने का काम किया. सरकार ने इस योजना को बंद कर महिलाओं को अपमान करने का काम किया. दिखावे के लिए गहलोत सरकार ने 5 लाख से 25 लाख तक का इलाज चिरंजीव में किया है, लेकिन वास्तव में 11000 से ऊपर तक का किसी को इलाज नहीं मिल रहा है. वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार की योजनाओं को गहलोत सरकार ने बंद करने का काम किया.
गजेंद्र सिंह ने लगाया तुष्टिकरण का आरोप : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बनाने का काम कर रहे हैं. मोदी सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं से देश का विकास हो रहा है. लोगों को पहली बार एहसास हुआ है कि कोई सरकार हमारे लिए काम कर रही है. शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से सर्वाधिक पैसा मिलने के बावजूद भी सरकार 20 फीसदी पैसा भी खर्च नहीं कर पाई. वहीं, अन्य राज्य अब तक 100 फीसदी पैसा जल जीवन मिशन में खर्च कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब जब मैं उदयपुर आता हूं तब तक कन्हैया का जिक्र होता है. राजस्थान की सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण अलगाववादी ताकत बढ़ रही है. शेखावत ने कहा कि राजस्थान में तुष्टिकरण की नीति के कारण कन्हैयालाल हत्या कांड देखने को मिला. इसके साथ ही भीलवाड़ा और जोधपुर में भी दंगे हुए.