छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा (सीजीपीएससी) 2021 का रिजल्ट जारी होते ही बीजेपी आयोग के अधिकारियों पर पैसे लेकर सिलेक्शन करने का आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ की सबसे पवित्र संस्था को दूषित करने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सीजीपीएससी रिजल्ट रद्द करने की मांग की. हालांकि रिजल्ट को लेकर मचे सियासी घमासान पर बुधवार को सीएम बघेल ने हेलीपैड पर मीडिया से बातचीत में नपी तुली प्रतिक्रिया दी. सीएम बघेल ने दो टूक कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के पास कोई तथ्य है तो उसे सामने लाया जाना चाहिए. हम उसकी जांच कराएंगे."
"पीएससी का अद्भुत रिजल्ट आया है. टॉप-20 में वह लोग आ रहे हैं, जो अद्भुत प्रतिभावान हैं. प्रतिभा की कमी नहीं है मगर बड़े बड़े अधिकारियों के बच्चे, बड़े-बड़े उद्योगपतियों के बच्चे ही आगे आ रहे हैं. सीजीपीएससी की पारदर्शिता पर उंगली उठाने का काम पूरे प्रदेश में चल रहा है. लाखों बच्चों का भविष्य खतरे में है. यदि यह सही साबित होता है तो छत्तीसगढ़ के सबसे पवित्र संस्थान को दूषित करने का आरोप भी लगेगा."- रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान "भारतीय जनता पार्टी शासनकाल में चाहे देश में या राज्य में, बहुत सारे छात्र छात्राएं हैं उनका सलेक्शन राजनीतिक परिवारों से और ब्यूरोक्रेट से भी उनके शासनकाल में हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी अभी आरोप लगा रही है और जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर बातें कही जा रही हैं, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है. क्योंकि कोई भी सलेक्ट बच्चा यदि वे राजनीतिक परिवार से है या ब्यूरोक्रेट से है, तो कोई अपराध नहीं है. उस परिवार से संबंध रखना क्या अयोग्यता का परिचायक है."-भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
भाजपा ने लगाए ये आरोप: राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में भाजपा ने आयोग के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया है. सातवीं रैंक पर डिप्टी कलेक्टर पद पर सिलेक्ट नितेश को सीजीपीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का बेटा बताया जा रहा है. वहीं डीएसपी पद पर सिलेक्ट साहिल को भतीजा और श्रम अधिकारी पद पर चुनी गईं सुनीता जोशी उनकी भांजी बताई जा रही हैं. बीजेपी का कहना है कि परीक्षा समिति के सदस्यों के रिलेटिव इग्जाम नहीं दे सकते तो फिर चेयरमैन रहते उनके बेटे सहित रिलेटिव्स ने परीक्षा कैसे दी.
छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान यह भी पढ़ें-
- Raipur News: डबल इंजन की सरकार को जनता ने नकार दिया: सीएम भूपेश बघेल
- balodabazaar: क्यों विवादों में आया सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम ?
- Balodabazaar: गौठान घोटाले के आरोपों पर सीएम ने बीजेपी को दिया ये जवाब
'लोकसभा और विधानसभाओं में बीजेपी देती टिकट':सीजीपीएससी पर सियासी हंगामे को लेकर सीएम बघेल ने बीजेपी पर पलटवार किया. सीएम बघेल ने कहा कि "भाजपा नेताओं के बच्चों को विधानसभाओं में, लोकसभा में टिकट दिया जाता है तब बोलते हैं कि योग्यता के आधार पर दिया गया. अब यदि किसी अधिकारी या किसी नेता के परिवार के सदस्य सलेक्ट हो रहे हैं तो उस पर उंगली उठाई जा रही है. ये भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र है. क्या इससे पहले नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चे सलेक्ट नहीं हुए हैं."
सीजीपीएससी नतीजे आने के बाद लगातार छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान जारी है. विपक्ष के आरोपों को सरकार नकार रही है. बीजेपी से सरकार सबूत की मांग कर रही है. तो वहीं बीजेपी लगातार CGPSC में धांधली और गड़बड़ी की बात कह रही है. अब यह मुद्दा चुनावी साल में बड़ा सियासी रूप ले सकता है.