दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शोपियां आतंकी हमले की उमर अब्दुल्ला से लेकर महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने की निंदा - शोपियां आतंकी हमला

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा एक कश्मीरी पंडित की हत्या की पार्टी के नेताओं ने निंदा की.

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर

By

Published : Aug 16, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 7:43 PM IST

श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की राजनेताओं ने कड़ी निंदा की है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज दक्षिण कश्मीर से बेहद दुखद खबर आई है. एक दुर्घटना और एक आतंकवादी हमले ने मौत और पीड़ा का निशान छोड़ दिया है. मैं शोपियां में आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं, जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई और पिंटो कुमार घायल हो गए। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं." उन्होंने कहा, "साथ ही, मैं आज पहलगाम में एक दुर्घटना में मारे गए आईटीबीपी के बहादुर जवानों के परिवारों और सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. आईटीबीपी के कई जवान घायल हो गए हैं. मैं उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा, "शोपियां में लक्षित हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं." उन्होंने आगे कहा, "भारत सरकार एक शुतुरमुर्ग की तरह व्यवहार करना जारी रखे हुए है, जिसका सिर रेत के नीचे दब गया है. जम्मू कश्मीर का हर निवासी दिल्ली की 'सामान्य स्थिति' की तलाश में तोपों का चारा बनता जा रहा है." पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष साजिद लोन ने कहा, "शोपियां में कायर आतंकवादियों द्वारा एक और नृशंस हमला हुआ. हम हिंसा के इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हमले की निंदा की है और हमलावरों को नहीं बख्शने का दावा किया है. उन्होंने कहा, "शोपियां में नागरिकों पर घिनौने आतंकी हमले मेरी शब्दों से परे है. मेरी संवेदनाएं सुनील कुमार के परिवार के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. यह हमला सभी की कड़ी निंदा का पात्र है. बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा." भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, "शोपियां में निर्दोष अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गए. आतंक का कोई धर्म नहीं होता है. हत्यारों को दंडित किया जाना चाहिए."

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में आतंकवादियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के दो कश्मीरी पंडितों पर हमले किए गए. शोपियां जिले में आज दो भाइयों (सुनील कुमार और पिंटो कुमार) पर हमला किया गया, जिसमें सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिंटो घायल हो गया. कल बडगाम में हुए आतंकी हमले में कर्ण सिंह घायल हो गए थे. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Aug 16, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details