रायपुर:छत्तीसगढ़ में भी भारत बंद का मिलाजुला असर देखा गया. सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना भी साधा. सीएम ने केंद्र सरकार से तीनों विवादित कानूनों को वापस लेकर देश से माफी मांगने की मांग की. वहीं सीएम के बयान पर प्रदेश बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ में 234 किसानों ने आत्महत्या की है. ऐसे में सीएम को ये अधिकार नहीं है कि वे किसानों के हितैषी हैं.
इधर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कृषि एक्ट में बदलाव का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था, आज वही कांग्रेस उसका विरोध कर रही है.
बीजेपी पूंजीपतियों की सरकार है
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मंगलवार को भारत बंद के समर्थन में आए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने की फैक्ट्री है. बीजेपी के पूंजीपति साथी नाराज हो जाएंगे इसलिए इस कानून को लौटाया नहीं जा रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार को विशेष सत्र बुलाकर पूरे देश के किसानों से माफी मांगते हुए यह काला कानून वापस लेना चाहिए. सीएम बघेल ने कहा कि दिल्ली में बैठी बीजेपी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. पहले अंग्रेज देश को लूट रहे थे लेकिन अब दिल्ली में बैठे बीजेपी के पूंजीपति, देश के किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं.