नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 2019 के लोक सभा चुनावों के दौरान हिंसा की 693 घटनाएं और 11 मौतें हुईं. राजनीतिक गलियारों ने यह माना है कि ये स्थिति चिंताजनक है. सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर चिंतन करना चाहिए.
एमएचए के सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल राज्य में राजनीतिक हिंसा की 663 घटनाएं दर्ज की गईं और 57 लोग मारे गए. इस साल 1-7 जनवरी के बीच राजनीतिक हिंसा की 23 घटनाएं हुईं. दो राजनीतिक कार्यकर्ता मारे गए और उनमें से 43 घायल हो गए. पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा संयुक्त रूप से किए गए एक अध्ययन के अनुसार पश्चिम बंगाल में बैठे विधायकों में से 37% - 282 में से 104 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. जबकि 90 (32%) ) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.