अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी पर अपराध के आंकड़ों को लेकर निशाना साधा और कहा कि त्रिपुरा में हिंसा सीपीएम की विरासत है.
दरअसल, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी सोमवार को ट्विटर पर एक खबर साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की यह रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि त्रिपुरा में भाजपा सरकार अपने कुशासन और बढ़ती अलोकप्रियता को छिपाने के लिए सीपीएम के खिलाफ फासीवादी तरीकों का सहारा ले रही है.
राजनीतिक हिंसा पर येचुरी द्वारा साझा की गई जानकारी के जवाब में त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब ने ट्वीट कर कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य में हिंसा के मामलों में कमी आई है.