रायपुर : छत्तीसगढ़ से पहले कर्नाटक में चुनाव हो रहे हैं. कर्नाटक में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होनी है. कर्नाटक में जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया तो उसमें लिखे गए एक वादे ने पूरे देश की राजनीति गर्मा दी. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि," वो यदि सत्ता में आई तो प्रदेश में PFI और बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन कर देगी".इस घोषणापत्र का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''यदि जरुरत पड़ी तो प्रदेश में भी बजरंग दल को बैन किया जा सकता है".
सीएम भूपेश ने साफ शब्दों में कहा कि "बजरंग दल के सदस्य प्रदेश में गड़बड़ी ना करें.गड़बड़ी करने पर तरीके से निपटा जाएगा". वहीं पीएम मोदी के बजरंग दल को समर्थन करने पर भी सीएम भूपेश ने निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा कि "वो तो फेंकने में माहिर हैं.जो चीज पाकिस्तान की होती है.उसे भारत का बता देते हैं.मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है. ना कि बजरंग बली को.बजरंग बली सभी के आराध्य हैं.इसका मतलब ये नहीं है कि कुछ खास गुंडों को बजरंग बली के नाम पर गुंडागर्दी की अनुमति दे दी जाए.''
सीएम भूपेश के बयान के बाद बवाल :सीएम भूपेश ने कर्नाटक में बजरंग दल के बैन को लेकर जो बयान दिया. उसके बाद प्रदेश की राजनीति उफान पर आ गई.बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने सीएम भूपेश और कांग्रेस पार्टी का विरोध करना शुरु किया.जिला मुख्यालयों में पुतले फूंके गए. धमतरी में पुतला दहन नहीं कर पाने के कारण राजीव भवन में तोड़फोड़ की गई.जिसमें पुलिस ने नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया. इन लोगों को बाद में जमानत पर रिहाई मिली. प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बयान जारी करते हुए कहा कि ''हम लोग उनके प्रतिबंध के लिए तैयार हैं. छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें जवाब देगी. छत्तीसगढ़ का एक-एक युवा आज बजरंग दल के साथ जुड़ा हुआ है. हम चाहते हैं हमारे सांस्कृतिक धार्मिक धरोहर छत्तीसगढ़ में सुरक्षित रहे. हम मुख्यमंत्री से आग्रह भी करते हैं और उन्हें यह बात साफ तौर पर बता देना चाहते हैं उनका ऐसा कोई भी कदम उनके लिए आत्मघाती होगा."
'ताकत है तो प्रतिबंध लगाकर दिखाएं':बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि कुमार मिश्रा ने कहा "बजरंग दल राष्ट्र सेवकों का दल है. ऐसे संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात हो रही है. लेकिन यह बात जान लीजिए रावण ने हनुमान जी को कैद करने की और उनकी पूछ में आग लगाने को कोशिश की थी, जिसका परिणाम सभी जानते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को छूने की कोशिश भी ना करें. बजरंग दल का प्रांत संयोजक होने के नाते में मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि आप में अगर ताकत है तो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाकर बताइए."