दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब कांग्रेस में नहीं थम रहा सियासी तूफान, राज्य प्रभारी बोले 'ऑल इज वेल'

पंजाब कांग्रेस में चल रही उठा-पटक पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को सूचित कर दिया है. मैंने उनसे कहा कि सभी उनके निर्देशों का पालन करेंगे. यहां कुछ समस्याएं आई हैं लेकिन हम उनका समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं, स्थिति नियंत्रण में है.

Political
Political

By

Published : Aug 27, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 6:10 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब कांग्रेस में चल रही उठा-पटक पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और मौजूदा स्थिति से अवगत कराया है. वहीं सिद्धू के ईंट से ईंट बजाने वाले बयान को हरीश रावत ने कहा कि यह उनका अंदाजे बयां भी हो सकता है.

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत

पंजाब प्रदेश कांग्रेस में बेशक सब कुछ ठीक न चल रहा हो, दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान, प्रभारी और अन्य नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी हो लेकिन बतौर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि हालात बिल्कुल ठीक हैं. शुक्रवार को एक बार फिर हरीश रावत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे. आधे घंटे चली मुलाकात के बाद जब रावत बाहर निकले तो पंजाब में हालात ठीक होने की बात कही.

वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर आलाकमान की ईंट से ईंट बजाने की बात मंच से बोलकर सुर्खियों में आ गए हैं और एक बार फिर इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि कैप्टन के बाद अब सिद्धू की कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से भी नहीं बन रही. हालांकि सिद्धू के बयान पर पूछे गए सवाल के जबाब में वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि किस विषय में सिद्धू ने ऐसा कहा इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

बहरहाल पंजाब विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर के नेतृत्व में लड़ा जाएगा या नहीं इस पर सस्पेंस लगातार बरकरार है. सोनिया गांधी से मिलने के बाद हरीश रावत ने कहा कि किसी भी नेता, विधायक या मंत्री को अपनी बात रखने की आजादी है लेकिन एक बात पर सभी सहमत हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष का निर्णय ही अंतिम होगा.

यह भी पढ़ें-सिद्धू ने मांगी फैसले लेने की आजादी, कांग्रेस बोली- पार्टी संविधान के दायरे में निर्णय लेने को आजाद

पार्टी में जो भी पक्ष सामने आए हैं उनसे यही कहा गया है कि सब साथ मिल जुलकर काम करें. सब एक दूसरे को समझेंगे और एक दूसरे की भावनाओं का आदर करेंगे. कैप्टन के नेतृत्व में पंजाब चुनाव लड़ने के सवाल को एक बार फिर हरीश रावत टाल गए और कहा कि जो भी बात साझा करने लायक होगी वह जरूर बताएंगे.

Last Updated : Aug 27, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details