दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच राज्यों में जनादेश : स्मृति ने कहा- यूपी में पार्टी फूंक कर जा रही हैं प्रियंका देश यह जान चुका है - up election result

पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. मतगणना के दौरान और चुनाव नतीजों के बाद नेता बराबर बयान देते रहे. जानिए किसने क्या कहा.

political reaction
यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत

By

Published : Mar 10, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 10:54 PM IST

हैदराबाद :पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच और बाद में नेता बराबर बयान देते रहे. भाजपा नेताओं ने जनसमर्थन के लिए पीएम मोदी और विकास कार्यों को श्रेय दिया. आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर रहा. भाजपा के राष्ट्रीय अधयक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदली है. लंबे समय तक एक राजनीति चल रही थी. वह राजनीति थी भाई, भतीजावाद, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद. इनकी राजनीति लंबे समय से चल रही थी.'

केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह परिणाम उम्मीद के मुताबिक है. उत्तराखंड के लोगों को हमारा काम दिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया है. मैं जनता और कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं. भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने देहरादून में कहा कि 'सरकार तो हम दो तिहाई बहुमत से बनाने ही वाले थे. मोदी जी ने जनता को जो विश्वास दिलाया था, उसे पूरा किया. पुष्कर सिंह धामी ने भी बहुत कम समय में अपनी एक छवि बनाई. जनता ने भाजपा सरकार में विकास देखा है.'

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन चार राज्यों में जो जीत मिली है, निश्चित रूप से यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी. हमें इस बात का विश्वास है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी मिथक टूट रहे हैं और नए इतिहास बन रहे हैं. संकल्प पत्र में हमने जो यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में कहा है, उसके लिए हम उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे. वह कमेटी इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाएगी. वहीं,

मैं उत्तराखंड की हार की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं : हरीश रावत
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि 'मैं हरिद्वार की जनता का धन्यवाद करता हूं. हम प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि यह जो विजय हुई है वह नरेंद्र मोदी के कारण से ही हुई है. यह हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई मेहनत है. यह मिथक टूट गया है कि एक बार कांग्रेस आएगी और एक बार भाजपा आएगी. पहली बार उत्तराखंड का मिथक टूटा है. हम बहुत बड़े बहुमत से सरकार बना रहे हैं.

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हमको जनता ने विपक्ष के रूप में भूमिका अदा करने का आदेश दिया है हम उसको पूरी निष्ठा से निभाएंगे. हमारे प्रयासों में जो कमी रही उसको मैं स्वीकार करता हूं. कैंपेन कमेटी का चेयरमैन होने के तौर पर मैं हार की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं.

भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जनता का फ़ैसले विनम्रता से स्वीकार है. जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे.

यूपी में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में सफल रहे लेकिन सीटे नहीं जीत पाए : सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 5 राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस की आशाओं के विपरीत रहें. हमें उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद थीं लेकिन, हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में असफल रहे. पंजाब के लिए हम AAP और भगवंत मान को बधाई देते हैं. सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में तो सफल रहे लेकिन, हम उस जनमत को सीटों में नहीं बदल पाए. हम उत्तराखंड और गोवा में बेहतर चुनाव तो लड़े लेकिन, जनता का मन नहीं जीत पाए और विजय के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए.

नतीजों के जरिए जनता ने बोल दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं : केजरीवाल
पंजाब में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में यह बहुत बड़ा इंकलाब है. पंजाब में बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गईं. सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, बिक्रम सिंह मजीठिया हार गए. यह बहुत बड़ा इंकलाब है. इन नतीजों के जरिए जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है बल्कि देश का सच्चा सपूत और देशभक्त है.

भगत सिंह का सपना पूरा हुआ : सिसोदिया
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'बाबा साहब, भगत सिंह का सपना आज पूरा हुआ है. ये रास्ता अब धीरे-धीरे अब पूरे देश में जाएगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है.' पूरे देश में इस बात को स्वीकारा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल का काम करने का जो मॉडल है, वह अब राष्ट्रीय हो गया है. पंजाब के लोगों ने वोट नहीं दिया है बल्कि मौका दिया है अरविंद केजरीवाल को. लोगों को अब विकल्प मिल गया है.

पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, वैक्यूम क्लीनर चला दिया : राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है. पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है. राघव चड्ढा ने कहा, 'हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया.' आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि पंजाब के लोगों का शुक्रिया है कि उन्होंने बदलाव के लिए हमारे द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा किया है.

विरोधियों की शब्दावली उन्हें मुबारक, अब पंजाबियों की इज्जत करनी पड़ेगी : भगवंत मान
जीतने के बाद पंजाब में सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की, ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया. उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो. उन्हें माफ कर दीजिए लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज़्ज़त करनी पड़ेगी. मान ने कहा कि 'हमें मिलकर पंजाब चलाना है, पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था परन्तु आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा. बड़े बादल हार गए, सुखबीर बादल जलालाबाद से हार गए. कैप्टन साहब पटियाला से हार गए. सिद्धू और मजीठिया दोनों हार रहे हैं. चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार गए.'

पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें : सिद्धू
पंजाब के चुनाव नतीजों को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है... पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें... आप को बधाई!!!'

विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं : कैप्टन अमरिंदर सिंह
कांग्रेस से अलग अपनी पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. पंजाबियों ने सांप्रदाय और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है.

नम्रता के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे : सुखबीर बादल
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'हम पूरे दिल से और पूरी विनम्रता के साथ पंजाबियों द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हैं. हमें जो भूमिका सौंपी है, उसमें हम नम्रता के साथ उनकी सेवा करते रहेंगे.'

अनिल बिज ने लगाए 'आप' पर गंभीर आरोप
हरियाणा के मंत्री व भाजपा नेता अनिल विज ने कहा कि 4 राज्यों में बीजेपी के पक्ष में नतीजे आए हैं, केवल पंजाब में AAP जीती है और इसका कारण ये है कि AAP ने दिल्ली के गली-गली में शराब बेची है जिसे पंजाब के लोगों ने सराहा है क्योंकि पंजाब में नशे का कारोबार बहुत ज़्यादा है.

बुलडोजर माफियाओं-अपराधियों के खात्मे का प्रतीक बना : अनुराग ठाकुर
विधानसभा चुनाव परिणामों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन राज्यों में जीत हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं होती. बुलडोजर माफियाओं और अपराधियों के खात्मे का प्रतीक बन गया है. हम यूपी में पीएम मोदी की कल्याणकारी नीतियों को और लागू करेंगे. मैं सभी राज्यों की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपना आर्शीवाद बीजेपी को एक बार फिर दिया है. मोदी जी का काम सभी राज्यों में बीजेपी के लिए वरदान बना है, विकास, सुशासन और गरीब कल्याण की सोच पर एक बार फिर जनता ने मुहर लगाया है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि 'लोग सोचते थे कि जात-पात और परिवारदवाद से जीत जाएंगे. उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार ने ईमानदार शासन दिया और, गुंडागर्दी बंद हो गई. लोगों को ईमानदार विकल्प मिल गया है स्पष्ट है कि 2024 में क्या होगा. नरेंद्र मोदी जी और BJP के सामने और कोई है ही नहीं.'

यूपी में भाजपा सरकार को फिर से मौका मिला : पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश की जनता ने तय किया है कि अब भेदभाव और समाज को बांटने वाली राजनीति के साथ हम नहीं जाना चाहते हैं. 40 साल बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में एक ही सरकार को फिर से मौका मिला है, वो भी बहुत बड़े बहुमत से. मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश में विकास का बुलडोजर लगातार चलता रहे. ईमानदार सरकार फिर एक बार जनता की सेवा करती रहे. हम दिन रात प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता की सेवा करने में जुटे रहेंगे. इस मौके के लिए हम जनता को आभार प्रकट करते हैं.' केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा को जीत दिलाने के लिए मैं जनता के प्रति कृतज्ञता की भावना से विशेष आभार प्रकट करती हूं. यह कहा गया था कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश आएंगी और पार्टी में नई जान फूकेंगी वह पार्टी फूंक कर जा रही हैं. यह देश जान चुका है.

यूपी में विकास और गुड गवर्नेंस के मुद्दों पर मिला जनता का आशीर्वाद : मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को विकास और गुड गवर्नेंस के मुद्दों पर आशीर्वाद दिया है... यह एक फैशन बन गया है कि जब कोई विपक्षी दल हारता है तो वह भाजपा की जीत को पचा नहीं पाते हैं और तरह-तरह के आरोप लगाते हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि 'हमें विश्वास था कि 4 राज्यों में बीजेपी और NDA सत्ता में आएगी और पांचवें राज्य में हमारी कोशिश थी लेकिन पंजाब के बारे में हमें इतना भरोसा नहीं था. मोदी जी ने 8 सालों में जो काम किए हैं उसको जनता ने समर्थन दिया है. मैं जनता का आभार प्रकट करता हूं.'

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा : सांसद रवि किशन
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरुआत हो गई है. एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, 'ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा...उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि 'जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है.'

मोदी के प्रति विश्वास के रूप में जनता ने BJP को आशीर्वाद दिया : शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इन चुनाव परिणामों से साफ हुआ कि तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी. आतंक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का अब राजनीति में स्थान नहीं है. यह चुनाव संप्रदायवाद और जातिवाद से ऊपर उठा है. मोदी जी के प्रति विश्वास के रूप में जनता ने BJP को आशीर्वाद दिया.

अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित : हेमा मालिनी
भाजपा नेता हेमा मालिनी ने कहा कि कोई भी सरकार आती है तो महंगाई आगे पीछे होती रहती है, मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी. अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ये कहा
भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि भारत की राजनीति में मान लिया गया था कि एक बार एक पार्टी और दूसरी बार दूसरी पार्टी आएगी. विपक्षी दलों ने चुनावों में तुष्टीकरण करने की पूरी कोशिश की लेकिन वह इसमें विफल हुए. लोगों ने PM पर विश्वास किया और 3-4 दशक बाद उसी सरकार को फिर से वापस लाए.

पीएम की राष्ट्रीय अवतारित सोच का है ये परिणाम : गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि PM की राष्ट्रीय अवतारित सोच का ये परिणाम है. कांग्रेस ने जातिवाद को महत्व दिया और PM ने राष्ट्रवाद-विकासवाद को. PM आज की तारीख़ में भारत के अवतारित पुरुष हैं जो भारत को विश्वगुरू बना रहे है. नामुमकिन को मुमकिन करना ये एक अवतारित पुरुष ही कर सकता है.

यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही : रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा, माफिया राज को समाप्त किया, महिलाओं को सुरक्षा का माहौल दिया. इसका परिणाम है कि पूरे उप्र में भाजपा प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है.' वहीं, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि 'मैं एक परिपक्व राजनीतिक नेता के रूप में परिणामों पर टिप्पणी नहीं करूंगा; लेकिन यूपी में सभी महिलाओं ने बीजेपी को वोट दिया होगा. भाजपा को हराना दीवार पर सिर पीटने के बराबर है.'

मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है : अपर्णा यादव
भाजपा नेता ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'मैं कैंट की जनता का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी वजह से हम कैंट में प्रचंड बहुमत से जीत रहें और मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने जाति,धर्म और पार्टी लाइन को तोड़कर बीजेपी को अपनाया है ये मोदी जी की मेहनत का परिणाम है.' मुलायम सिंह की बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि 'जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है. जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती. आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई.'

कांग्रेस के मंत्री बोले- वादे पूरे न करने वाली भाजपा को इतने वोट ठीक नहीं
राजस्थान के मंत्री कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खचरियावास का बयान भी सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जो गलती करे उसे चुनौती दो. कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया- जब नतीजे इस तरह से आ रहे हैं तो मैं यही कहूंगा कि कांग्रेस गलती करे तो उसे चुनौती दो और बीजेपी गलती करे तो उसे चुनौती दो. बीजेपी को जितना वोट मिल रहा है वो ठीक नहीं है क्योंकि उन्होंने चुनाव में जो वादे किए थे उसके विपरीत काम किए. एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया. बीजेपी फिर महंगाई और बेरोज़गारी बढ़ाएगी.

जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक विजय दी : ज्योतिरादित्य
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज जनता ने एक ऐतिहासिक विजय भाजपा को दी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और भारत के साथ अन्य राज्यों में जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है वहां जनता की प्रगति, विकास और विश्वास पर पूर्ण रूप से खड़ी हुई है.

गोवा में भाजपा बनाएगी सरकार : प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि निश्चित तौर पर गोवा में भाजपा की सरकार बन रही है. हम लोग निर्दलीय विधायकों और MGP पार्टी को साथ लेंगे. सावंत ने कहा कि हम (भाजपा) बहुमत से जीते हैं. यह एक बड़ी बात है. 20 सीटों की पुष्टि हो गई है, 3 ने हमें समर्थन की पुष्टि की है. हमारी कोशिश 22+ सीट जीतने की थी लेकिन हम 3 सीट 77 मतों से हार गए. अगर ऐसा नहीं होता तो हम 22+ सीट जीतते. जीत का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और अन्य पार्टी नेताओं को देता हूं.

भाजपा के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा 'गोवा में लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास दिखाया है. हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी आ रहे हैं उनको भी हम साथ में लेंगे. सत्ता का दावा भाजपा का संसदीय बोर्ड लेगी उसके बाद हम दावा करेंगे.' फडणवीस ने कहा कि अभी भाजपा के 20 उम्मीदवार चुनकर आए हैं. MGP ने पत्र देकर समर्थन दिया है जिनके 2 उम्मीदवार हमारे साथ आएंगे. इसके साथ 3 निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन देने की बात कही है. इसके अलावा भी कुछ लोग हमारे साथ आ सकते हैं.

वहीं, भाजपा नेता सी टी रवि ने कहा कि, कांग्रेस झूठे वादे करती है; बीजेपी ने विकास किया है...हमारी पार्टी एक ढांचागत पार्टी है, हम नतीजे आने के बाद विधायक दल की बैठक कर सीएम के चेहरे का फैसला करेंगे. गोवा में मंत्री और भाजपा उम्मीदवार विश्वजीत राणे ने कहा गोवा के लिए जो काम केंद्र सरकार और हमने किया है उसकी जीत हो रही है, यहां की जनता ने घोटाले करने वाले को अस्वीकार किया है और गोवा के लिए जो सही मायने में काम कर रहे हैं उस पार्टी को उन्होंने वोट दिया है. कांग्रेस नेता माइकल लोबो, ने कहा कि 'हमें हार स्वीकार करना होगा..ये निर्णय गोवा की जनता का है. हम विपक्ष के रूप में मज़बूती से कार्य करेंगे.'

कांग्रेस नेता पी. चिंदबरम ने कहा कि कांग्रेस गोवा के लोगों के जनादेश को स्वीकार करती है. हमारे उम्मीदवार अच्छा लड़े. गोवा के लोगों ने भाजपा को जिताया है जिसको हम स्वीकार करते हैं. वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में AAP ने जो सीटें जीती हैं. यह गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत है. उधर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि भगवान की दया से पिछले पांच साल में शांति रही, विकास हुआ, सब मिलकर रहे. मैं भाजपा को फिर से बहुमत मिलने के लिए मणिपुर की जनता का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. साथ ही पार्टी के जो सबसे बड़े नेता हैं जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य का भी शुक्रिया करता हूं. उनके मार्गदर्शन से हमें बहुमत मिली है.

शिवसेना नेता संजय राउत ये बोले
विधानसभा चुनाव परिणामों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. हमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिले. पंजाब में लोगों को एक और विकल्प मिला और आप को चुन लिया. जहां-जहां लोगों को विकल्प मिला है वहां लोगों ने विकल्प को चुना है जैसे पंजाब, दिल्ली से AAP पंजाब में गई और उनको वहां फायदा हुआ. कांग्रेस का चुनाव प्रबंधन पंजाब में ठीक नहीं रहा और बीजेपी की जो जीत है वो उनकी चुनाव प्रबंधन की भी जीत है.

कांग्रेस ने सिर्फ 'गरीबी हटाओ' के नारे दिए, काम नहीं किया : खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि चार राज्यों में भाजपा की सरकारें बनी हैं इसके लिए मैं देश भर के भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और जनता का भी धन्यवाद देता हूं. कांग्रेस ने सिर्फ 'गरीबी हटाओ' के नारे दिए हैं लेकिन इसको लेकर कोई काम नहीं किया.' आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि कोई पार्टी एक या दो राज्यों में आती है तो उसको विकल्प के तौर पर नहीं देखा जा सकता. इनके पास 2 राज्य आए हैं इसका मतलब यह नहीं कि वह कोई राष्ट्रीय विकल्प के रूप में खड़े हो गए हैं. मैं आम आदमी पार्टी की विचारधारा से बिल्कुल सहमत नहीं हूं. जनता को मुफ्त में चीज़ें देकर उनको नाकारा बना दें और उनको उद्यम करने की प्ररेणा न दें और उनको बस खिलाए जाएं. यह ठीक नहीं है.

2023 में कर्नाटक की सत्ता में वापसी करेंगे : बसवराज बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि 5 राज्यों में से 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने वाली है, ये स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 2024 में सरकार बनाने जा रही है. मुझे विश्वास है कि हम 2023 में कर्नाटक की सत्ता में वापसी करेंगे.

राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे : ओवैसी
यूपी चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे हैं. मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि EVM की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है. कामयाबी हुई है लेकिन यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है. वहीं, आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि 'जनता के मत का सम्मान करता हूं. जीतने वाले सभी विधायकों को बधाई. उम्मीद है वे जनता के विश्वास के अनुरूप कार्य करेंगे.कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है, और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा.'

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की. जो जनता का जनादेश है उसे हम सब विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जीतने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं. जिन मुद्दों को लेकर जो वादे जनता से किए हैं उनको पूरा करें, यही सबसे अपेक्षा है.'

पढ़ें- भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी- बीजेपी की नीयत और नीति पर जनता ने लगाई मुहर

पढ़ें-Yogi Adityanath: वह संन्यासी जिन्होंने अंधविश्वास का मिथक तोड़ा, लिखा राजनीति का नया इतिहास

पढ़ें-मणिपुर में दूसरी बार खिला कमल, एन बीरेन सिंह बनेंगे मुख्यमंत्री !

पढ़ें-कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

Last Updated : Mar 10, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details