दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को राज-नेताओं ने कुछ इस तरह दी श्रद्धाजंलि - राजू श्रीवास्तव को राजनेताओं की श्रद्धाजंली

कॉमेडी किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव 42 दिन बाद आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए. आज सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन पर शोक जताते हुए देश दिग्गज नेताओं ने अपने श्रद्धाजंलि अर्पित की है.

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

By

Published : Sep 21, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 1:14 PM IST

नई दिल्ली:कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज सुबह 58 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले 42 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. उन्हें बीती 10 अगस्त को सीने में दर्द होने के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. राजू श्रीवास्तव के देहांत से न सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ा नुकसान हुआ है, बल्कि उनके प्रशंसकों के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई है. इतना ही नहीं राजनीतिक गलियारों में भी राजू श्रीवास्तव के लिए शोक जताया जा रहा है.

जहां एक ओर बॉलीवुड के कलाकार उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश के दिग्गज नेताओं ने भी उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है. देश के दिग्गज नेताओं ने ट्विटर के माध्यम से राजू श्रीवास्तव के लिए शोक व्यक्त किया है. यहां देखिए कि किस राजनेता ने उनके लिए क्या कहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया दुख

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को उज्ज्वल कर दिया. वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए, लेकिन वह अनगिनत लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे, जो कि वर्षों से उनके समृद्ध काम के लिए है. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.

पढ़ें: नहीं रहे हिंदी के पहले स्टेंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 58 साल की उम्र में निधन

राजनाथ ने व्यक्त किया शोक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शान्ति!

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति शांति

पढ़ें:Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के निधन से फिल्म जगत समेत देशभर में दौड़ी शोक की लहर

केजरीवाल ने भी जताया शोक

मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

एकनाथ शिंदे ने दी श्रद्धाजंलि

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है और इस घटना ने मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया है. मैं उनके परिवार के दुख में शामिल हूं. भगवान श्रीवास्तव उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि....

पढ़ें:शानदार रहा राजू श्रीवास्तव का उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु में काम, यूपी में खूब बढ़ी फिल्मों की शूटिंग

जेपी नड्डा ने कहा निशब्द हूं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूं. राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों एवं प्रशंसकों के साथ हैं. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.

योगी आदित्यनाथ ने भी व्यक्त किया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा. अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं.

देवेंद्र फणनवीस ने कहा आप तो हंसाते ही अच्छे लगते थे, रुलाते नहीं!

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि आप तो हंसाते ही अच्छे लगते थे, रुलाते नहीं! बेहद दुखद समाचार, हमारे मित्र, पूरे देश को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव जी अब हमारे बीच नहीं रहे! सोचा भी न था की इसी साल 13 मई को वर्सोवा फेस्टिवल में हुई अपनी मुलाकात आखरी होगी. मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करता हूं. ॐ शान्ति.

Last Updated : Sep 21, 2022, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details