दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Political proposal most important in Raipur: रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव सबसे अहम, कांग्रेस निजीकरण के खिलाफ: जयराम रमेश

Congress is against privatization says Jayram ramesh कांग्रेस अधिवेशन के पहले दिन सब्जेक्ट कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि '' कांग्रेस निजीकरण के खिलाफ है. रायपुर अधिवेशन में सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रस्ताव है.'' उन्होंने छत्तीसगढ़ मॉडल के साथ ही राजस्थान मॉडल की भी तारीफ की. जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ''कांग्रेस पार्टी ओपीएस को जरूर इंप्लिमेंट करेगी.''

Congress is against privatization says Jayram
कांग्रेस निजीकरण के खिलाफ: जयराम रमेश

By

Published : Feb 24, 2023, 9:36 PM IST

रायपुर: रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस की सब्जेक्ट कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि ''सब्जेक्ट कमेटी में कुल 130 सदस्य हैं. साढ़े तीन घंटे बैठक चली. 6 प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सुझाव आए. शनिवार को राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. वहीं रविवार को 3 अन्य प्रस्ताव पर चर्चा होगी.''

"सब्जेक्ट कमेटी में प्रस्तावों पर चर्चा हुई": जयराम रमेश ने कहा कि ''सब्जेक्ट कमेटी में प्रस्तावों पर चर्चा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव राजनीतिक प्रस्ताव है. हमारी विचारधारा, बीजेपी से कैसे मुकाबला करेंगे, भारत जोड़ो यात्रा को हम कैसे आगे ले जाएंगे यह महत्वपूर्ण है. राजनीतिक प्रस्ताव रायपुर कांग्रेस अधिवेशन का सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव है. आर्थिक प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि हम निजीकरण के खिलाफ हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल में मुनाफे में चल रहे पब्लिक सेक्टर कंपनियां भी बेचे जा रहे हैं. एक या दो निजी कंपनियां ही उन्हें खरीद रहीं हैं.''

"छत्तीसगढ़ का मॉडल सारे देश में लागू होना चाहिए": जयराम रमेश ने किसानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ''छत्तीसगढ़ का मॉडल सारे देश में लागू होना चाहिए. राजस्थान में स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिरंजीवी बीमा योजना का भी आर्थिक प्रस्ताव में जिक्र है. हमेशा गुजरात मॉडल की बात होती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि छत्तीसगढ़ मॉडल है, राजस्थान मॉडल है.'' जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ''कांग्रेस पार्टी ओपीएस को इंप्लिमेंट करने के लिए वचनबद्ध है. हम उसको इंप्लिमेंट करके ही रहेंगे.''

यह भी पढ़ें:Pawan khera attacks modi government: पवन खेड़ा का मोदी सरकार पर निशाना, 'कब्र खुदेगी' वाले बयान पर बोले, "वो अटपटी बाते करते हैं और सुनते हैं"

कांग्रेस अधिवेशन का शनिवार का कार्यक्रम:शनिवार को सुबह 9 बजे पीसीसी डेलिगेट्स इकट्ठा होंगे. 9.50 बजे फ्लैग होस्टिंग होगी. साढ़े दस बजे कांग्रेस अध्यक्ष अधिवेशन को संबोधित करेंगे. सुबह 11.15 बजे पार्टी के संधोशन के प्रस्ताव पर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. सुबह 11.30 बजे सोनिया गांधी संबोधित करेंगी. दोपहर 12 बजे राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे समेत 3 प्रस्ताव पर चर्चा होगी. 12 बजे से 7 बजे तक इन प्रस्तावों पर चर्चा होगी. सदस्यों के सुझाव आएंगे. शाम साढ़े सात बजे कल्चरल प्रोग्राम होगा.

कांग्रेस अधिवेशन का रविवार का कार्यक्रम:रविवार यानी 26 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे हम सभी इकट्ठा होंगे. रविवार को कृषि, किसान कल्याण, सामाजिक न्याय सशक्तिकरण, युवा शिक्षा और रोजगार तीन प्रस्ताव पर चर्चा होगी. 10.30 बजे राहुल गांधी संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन प्रस्तावों पर दोबारा चर्चा शुरू होगी. दो बजे तक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. दोपहर 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष का समापन भाषण होगा. 3 बजे पब्लिक रैली होगी. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details