रायपुर: रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस की सब्जेक्ट कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि ''सब्जेक्ट कमेटी में कुल 130 सदस्य हैं. साढ़े तीन घंटे बैठक चली. 6 प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सुझाव आए. शनिवार को राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. वहीं रविवार को 3 अन्य प्रस्ताव पर चर्चा होगी.''
"सब्जेक्ट कमेटी में प्रस्तावों पर चर्चा हुई": जयराम रमेश ने कहा कि ''सब्जेक्ट कमेटी में प्रस्तावों पर चर्चा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव राजनीतिक प्रस्ताव है. हमारी विचारधारा, बीजेपी से कैसे मुकाबला करेंगे, भारत जोड़ो यात्रा को हम कैसे आगे ले जाएंगे यह महत्वपूर्ण है. राजनीतिक प्रस्ताव रायपुर कांग्रेस अधिवेशन का सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव है. आर्थिक प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि हम निजीकरण के खिलाफ हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल में मुनाफे में चल रहे पब्लिक सेक्टर कंपनियां भी बेचे जा रहे हैं. एक या दो निजी कंपनियां ही उन्हें खरीद रहीं हैं.''
"छत्तीसगढ़ का मॉडल सारे देश में लागू होना चाहिए": जयराम रमेश ने किसानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ''छत्तीसगढ़ का मॉडल सारे देश में लागू होना चाहिए. राजस्थान में स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिरंजीवी बीमा योजना का भी आर्थिक प्रस्ताव में जिक्र है. हमेशा गुजरात मॉडल की बात होती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि छत्तीसगढ़ मॉडल है, राजस्थान मॉडल है.'' जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ''कांग्रेस पार्टी ओपीएस को इंप्लिमेंट करने के लिए वचनबद्ध है. हम उसको इंप्लिमेंट करके ही रहेंगे.''